मिस्र के पूर्व तानाशाह होस्नी मुबारक इस सप्ताह जेल से बाहर आ सकते हैं क्योंकि देश की एक अदालत ने रिश्वतखोरी के मामले में उनकी रिहाई का आदेश दे दिया है. हालांकि उनके बेटों को कोई राहत नहीं मिली है. मुबारक 85 तथा उनके दोनों बेटों अला और कमाल पर 1.1 अरब मिस्री पौंड की सरकरी रकम का गबन करने का आरोप है. यह राशि मुबारक के आवास की मरम्मत के लिए खर्च की गई थी.


बेटों को कोई राहत नहींन्यायिक अधिकारियों ने बताया कि मुबारक को लंबे समय तक जेल में रखने का कोई आधार नहीं है, क्योंकि अंतिम फैसला आने तक उन्हें अधिकतम दो साल तक जेल में रखने की मियाद समाप्त हो रही है. काइरो स्थित अदालत ने मुबारक की रिहाई का आदेश दिया, लेकिन उनके बेटों को कोई राहत नहीं दी. मुबारक पर वर्ष 2010 में अपनी सत्ता के खिलाफ हुए विद्रोह को दबाने के दौरान 800 प्रदर्शनकारियों की हत्या का भी आरोप है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh