निचली सदन में विवादित टिप्पणी करने वाले सपा सांसद आजम खान से बसपा सुप्रीमो मायावती ने सारी महिलाओं से माफी मांगने को कहा। उन्होंने कहा कि पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया वह महिला गरिमा व सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : लोकसभा में विवादित टिप्पणी करने वाले सपा सांसद आजम खान से बसपा सुप्रीमो मायावती ने सारी महिलाओं से माफी मांगने को कहा। शुक्रवार को इस बाबत जारी अपने बयान में मायावती ने कहा कि सपा सांसद आजम खान द्वारा कल लोकसभा में पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह महिला गरिमा व सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला है तथा अति निंदनीय है। इसके लिए उन्हें संसद में ही नहीं बल्कि समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। आजम खान की टिप्पणी के बाद बीजेपी सांसद रमा देवी बोलीं, स्पीकर से करूंगी सदन से निष्काषित करने का अनुरोधलोकसभा में हुआ बवाल
गुरुवार को सदन में तीन तलाक विधेयक पर बहस के दौरान, रमा देवी ने खान से कहा कि वह अध्यक्ष की ओर देखकर अपनी कोई भी बात रखें और सदन को प्रेसिडिंग अधिकारी के जरिये संबोधित करें। इसी बीच रामपुर सांसद आजम खान ने सदन में एक ऐसी बात कह दी, जिस पर भाजपा की ओर से हंगामा शुरू हो गया। बाद में अपनी बचाव में उन्होंने कहा कि रमा देवी उनके लिए बहन की तरह हैं। हालांकि सदन में खान ने अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगी लेकिन कहा कि अगर उन्होंने कुछ गलत बोला है तो वह इस्तीफा दे देंगे।

Posted By: Mukul Kumar