Bahraich Encounter: यूपी के बहराइच में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने प्रमुख आरोपियों सरफराज उर्फ रिंकू और मोहम्मद तालिब का एनकाउंटर कर दिया है। उनके पैर में गोली लगी है और अस्पताल में भर्ती है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बहराइच जिला अस्पताल में सुरक्षा बढ़ाई गई। इसके अलावा जिले में चप्पे चप्पे पर फोर्स तैनात है।


बहराइच (एएनआई)। Bahraich Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए गए एनकाउंटर में घायल होने के बाद बहराइच हिंसा मामले के दो आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी वजह से बहराइच जिला अस्पताल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस ने बताया कि 17 अक्टूबर को नेपाल भागने की कोशिश कर रहे दो आरोपियों सरफराज और मोहम्मद तालिब को उत्तर प्रदेश पुलिस ने पैर में गोली मार दी थी। उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं मुठभेड़ में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई
बतादें कि बहराइच के महसी इलाके में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच हुई झड़प में रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। वहीं एनकाउंटर पर भाजपा और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक के बाद केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि अपराधियों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए, जैसा कि यूपी योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के तहत हो रहा है। रवनीत बिट्टू ने कहा, "कोई भी पुलिस अधिकारी जान से मारने के लिए गोली नहीं चलाता। जब कोई नेपाल भागते समय गोली चलाता है, तो पुलिस उसे रोकने के लिए मजबूर हो जाती है।इसकी सराहना की जानी चाहिएइसके साथ ही उन्होंने कहा, "कभी-कभी गोली (आरोपी को) लग जाती है और वे घायल होकर मर जाते हैं।कभी-कभी वे बच जाते हैं। इसके अलावा भाजपा नेता सैयद जफर इस्लाम ने पुलिस कार्रवाई का बचाव करते हुए कहा, "प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया गया और केवल आरोपी को अक्षम करने के लिए गोलियां चलाई गईं। यह यूपी पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और इसकी सराहना की जानी चाहिए। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महासी इलाके में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प के बाद रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

Posted By: Shweta Mishra