दफनाया गया आतंकी बगदादी का शव, पेंटागन ने दी जानकारी
वाशिंगटन (पीटीआई)। पेंटागन के पेंटागन के जॉइंट चेयरमैन ऑफ स्टाफ ने कहा कि आईएसआईएस नेता अबू बक्र-अल बगदादी के अवशेषों को अमेरिकी मानक संचालन प्रक्रिया और सशस्त्र संघर्ष के कानून के अनुसार उचित तरीके से दफनाया गया है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को घोषणा की कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में एक छापे के दौरान अमेरिकी कुत्तों ने एक सुरंग में बगदादी का पीछा किया लेकिन उनके पकड़ने से पहले ही उसने खुद बम से उड़ा लिया। पहले डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया था बगदादी का अवशेष
पेंटागन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ जनरल मार्क मिले ने कहा, 'बगदादी के अवशेषों को पहले उसकी पहचान की पुष्टि करने के लिए फॉरेंसिक डीएनए टेस्ट के लिए ले जाया गया था और पहचान होने के बाद उसके अवशेषों को दफना दिया गया। सब कुछ ठीक तरीके से हुआ है। उनके अवशेष हमारे एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) और सशस्त्र संघर्ष के कानून के अनुसार उचित रूप से दफनाए गए हैं।'ISIS सरगना आतंकी अल-बगदादी को अमेरिकी सेना ने मार गिराया, ट्रम्प ने किया ये ट्वीटबगदादी के दो सहयोगियों को पकड़ा गया
बता दें कि 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद अल-कायदा नेता ओसामा बिन लादेन को समुद्र में दफना दिया गया था। मिले ने यह भी कहा कि अमेरिकी बलों ने बगदादी के दो सहयोगियों को पकड़ लिया। राष्ट्रपति ट्रंप रविवार को कहा था कि बगदादी खुद को उड़ाने से पहले फफक कर रो रहा था, जब मिले से इसपर सवाल पूछा गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का बयान उस बातचीत पर आधारित है जो उन्होंने हमले में शामिल लोगों के साथ की थी। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।