इराक में आतंकियों और सत्ता पक्ष के बीच जारी संघर्ष में इराकी राजधानी बगदाद का उत्तरी हिस्‍सा एक जोरदार कार बम विस्‍फोट से दहल उठा. इस विस्‍फोट में अब त‍क आठ लोगों की मौत हुई है. इसके साथ 22 नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं.


कार बम विस्फोट से दहला बगदादइराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी हिस्से में सोमवार को जोरदार कार बम विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में अब तक आठ लोगों के मारे जाने और 22 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. इसके साथ ही बगदाद के दक्षिण हिस्से से भी एक विस्फोट की खबर आई है जिसमें दो लोगों के मरने की खबर है. गौरतलब है कि बगदाद में शिया मुस्लिम समुदाय की बहुसंख्यता है. विस्फोट के पीछे आईएस आतंकीबगदाद को दहलाने वाले कार बम विस्फोटों के पीछे इस्लामिक स्टेट के आतंकियों का हाथ माना जा रहा है. दरअसल यह धमाके बगदाद के शिया बहुल्य हिस्सों में किए गए हैं. इससे पहले हुए धमाकों की जिम्मेदारी आईएस आतंकियों द्वारा ली गई है. इसलिए इन धमाकों में भी सुन्नी आतंकियों का हाथ देखा जा रहा है. आतंकियों से संघर्ष जारी
इसके साथ ही इराक के वेस्टर्न प्रांत अनबर की राजधानी रामाडी में आतंकियों और इराकी सेना और आतंकियों के बीच जोरदार संघर्ष देखा गया. दरअसल दोनों पक्षों में रामाडी पर कब्जे को लेकर जोरदार संघर्ष चल रहा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार रामाडी में एक गवर्नमेंट कॉंप्लेक्स के बाहर दोनों पक्षों में जोरदार फायरिंग चल रही है. गौरतलब है कि इस कॉंप्लेक्स में अनबर प्रांत के पुलिस मुख्यालय के साथ अन्य सरकारी दफ्तर काम करते हैं.Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra