बगदाद में बम विस्फोट में 35 से अधिक लोगों की मौत, कई घायल
जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह दूसरा हमला भी शनिवार को ही हुआ. जब एक आत्मघाती हमलावर ने बगदाद के दक्षिणपूर्व हिस्से में स्थित न्यू बगदाद जिला स्थित एक चर्चित रेस्तरां में खुद को उड़ा दिया. हालांकि अभी इस बड़े आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली, लेकिन आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ही अब तक हुए इस तरह के आत्मघाती हमलों के अधिकांश मामलों की जिम्मेदारी ली है. सबसे खास बात तो यह है कि यह हमला उसी दिन सामने आया है, जब इराक की सरकार ने पिछले कई सालों से इराक की राजधानी में रात को लगने वाले कर्फ्यू को हटाने का फैसला किया.
नहीं थम रही हिंसा की घटनाएं
ऐसे में माना जा रहा है कि यह हमला भी इस्लामिक स्टेट ने ही करवाया है.गौरतलब है कि इराक में हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. इराक हाल के वर्षों में हिंसा और आतंकवादी हमलों की चपेट में रहा है. इराक में वर्ष 2014 में कम से कम 12,282 नागरिकों की मौत हो गई चुकी है. इसके अलावा यहां होने वाले हमलों में अब तक करीब 23,126 अन्य घायल हो चुके हैं. इराक में 2006-07 से हिंसा की घटनाएं शुरू हुई हैं. जिसमें 2014 अब तक का सबसे ज्यादा हिंसा वाला साल रहा है.