Bageshwar Dham Sarkar : धीरेंद्र शास्त्री को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया केस
छतरपुर (एएनआई)। बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। पंडित धीरेंद्र को जान से मारने की धमकी मिली है। मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। धीरेंद्र शास्त्री को फोन पर धमकी मिली। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सचिन शर्मा ने कहा, "छतरपुर के बमीठा थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506, 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है।"
हिंदू राष्ट्र बनाने का दिया था बयान
धीरेंद्र शास्त्री अपने विवादास्पद बयानों के बाद सुर्ख़ियों में आए, जिसमें कहा गया था कि "मुझे समर्थन दें और मैं आपको एक हिंदू राष्ट्र दूंगा"। शास्त्री ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां रामचरितमानस लिखने वाले कवि तुलसीदास को भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, उन्होंने कहा, "सनातन धर्म को चुनौती देने वाले किसी भी पुजारी, मौलवी या व्यक्ति को जवाब मिलेगा। लेकिन फिर मैं कह रहा हूं, आप मेरा समर्थन करें। मैं आपको हिंदू राष्ट्र दूंगा"।
चमत्कार को लेकर सुर्खियों में
20 जनवरी को महाराष्ट्र की एक संस्था ने उन्हें नागपुर में एक कार्यक्रम में चमत्कार करके अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने की चुनौती दी थी। चुनौती का जवाब देते हुए, शास्त्री ने रायपुर में एएनआई से कहा, "ऐसे लोग आते रहेंगे। हम बंद दरवाजों के भीतर काम नहीं करते हैं। वे (जिन लोगों ने उन्हें चुनौती दी है) को खुद आकर देखना चाहिए। कोई भी मेरे शब्दों और कार्यों को कैमरे पर चुनौती दे सकता है।" लाखों लोग बागेश्वर बालाजी के दरबार में आकर बैठते हैं। जो मुझे प्रेरित करेगा, मैं लिखूंगा और जो लिखूंगा, वह सच हो जाएगा। मुझे अपने भगवान पर भरोसा है। अपने भक्तों के भविष्य के बारे में जिस पर्ची में वह लिखते हैं, उस पर शास्त्री ने कहा, "मैंने ईश्वर, हमारे गुरुओं की कृपा और सनातन धर्म के मंत्रों की शक्ति से कौशल प्राप्त किया है।"