वरुण धवन और यामी गौतम की फिल्म 'बदलापुर' का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. फिल्‍म रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड की कैंची चलने से लेकर वरुण धवन के बयान बच्‍चे उनकी फिल्‍म को न देखें ने फिल्‍म में और तड़का लगा दिया है. हालांकि सेंसर बोर्ड की कैंची सिर्फ़ ऑडियो पर ही चली है बाकी फ़ि‍ल्म के सीन में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. खैर अब दर्शकों का इंतजार पूरा हुआ और फिल्म कल शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्‍म में दिव्या दत्ता राधिका आप्टे के साथ नवाजुद्दीन सिद्दकी और हुमा कुरैशी भी नजर आएंगी.

बदलापुर शब्द में छुपे हैं कई रोचक पहलू
फिल्म बदलापुर के नाम में कई सीक्रेट्स छुपे हैं. फिल्ममेकर श्रीराम राघवनफिल्म में नाम, कास्िटंग और भूमिकाओं के चयन पर खास ध्यान दिया है. इसके नाम को लेकर वह कहते है कि, 'इसके नाम में कई पहलू हैं और इसका हर पहलू हमारी स्टोरी को मजबूत बनाता है. पहले हमने सिर्फ एक वर्किंग टाइटल के तौर पर यह नाम रखा था, लेकिन बाद ने लोगों ने इस पर काफी अच्छे रिस्पॉन्स दिए. वैसे तो यह फिल्म 'बदला' लेने जैसे सिचुएशंस पर ही बनी है और इतना ही नहीं, बल्कि वरुण के कैरेक्टर यानी रघु में भी फिल्म के दौरान अलग तरह का बदलाव दिखाया गया. वहीं फिल्म के नाम से जुड़ी जो सबसे बड़ी वजह है वह मुंबई माना जा रहा है. मुंबई के लोगों का मानना है कि मुंबई में एक सेंट्रल लाइन के एक स्टेशन का नाम भी है बदलापुर जिससे यह जुड़ी है. इसके अलावा लोगों का यह भी कहना है कि जब कहा जाता था कि बदलापुर वह स्टेशन है, जहां ट्रेनों की ट्रैक्स चेंज होती हैं. इसी नजरिए से जब प्लॉट में बदलाव होता है तब बैकड्रॉप में बदलापुर को दिखाया जाता है.

 

हिंसक और उत्तेजक सींस से भरपूर
इस फिल्म बदलापुर के बारे में कहा जा रहा है कि फिल्म विषयवस्तु के लिहाज से तो उम्दा है ही, व्यवसायिक दृष्टि से भी मनोरंजक है. बावजूद इसके इस फिल्म के रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड को कैंची चलानी पड़ी. जब कि सबसे खास बात तो यह है कि फिल्म के अभिनेता वरुण धवन भी यह कह चुके हैं कि वह नहीं चाहते कि बच्चे उनकी इस फिल्म को देखें. इसके अलावा कई और अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी इसका फेवर किया था. हालांकि सूत्रों की मानें तो कैंची ने कुछ खास बदलाव नहीं किया ‘बदलापुर’ के हिंसक सीन को ज्यों का त्यों ही रखा गया है, फिल्म में प्रयोग किए गए ‘फ’ शब्द से आपत्ति थी' जिससे फ**’ को बदलकर ‘हेल’ कर दिया गया है और ‘फ**’ को म्यूट कर दिया गया है. जिससे फिल्म में जबरदस्त हिंसक सींस बरकरार हैं. बताते चले कि इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक किलर हैं, हुमा कुरैशी एक वैश्या के किरदार में हैं और राधिका ने फिल्म में एक रेस्त्रां की मालकिन की भूमिका निभाई है.

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh