सदियों से 'बदला' हमारी कहानियों का सेंट्रल प्लॉट रहा है महाभारत द्रौपदी की कहानी है और रामायण शूर्पणखा के बदले की ही कहानी है। चूंकि फिल्‍म का नाम ही बदला है इसलिए ये तो जाहिर है कि फिल्‍म किसी के बदले की कहानी है। कैसी है ये फिल्‍म आइये बात करते हैं।

कहानी
एक वकील, एक आरोपी के केस की पड़ताल कर रहा है, ताकि सच सामने आए।

Rating : 4.5 Stars

अदाकारी
तापसी एक अच्छी एक्ट्रेस हैं और ऑलमोस्ट हर साल वो एक बढ़िया अवार्डवर्थी परफॉर्मेन्स दे ही देती हैं, पिछले साल मुल्क में हमने उनको बहुत ही कंपोज्ड वकील के रोल में देखा था, जितनी बिलीवेबल वो उस रोल में फिट थी, उतनी ही कथित मुजरिम के रोल में भी है। अमिताभ जी भी ऑडिएंस को कठपुतली की तरह नचाते हैं, उनके जैसा कोई नहीं। अमृता सिंह को बहुत ही बड़ा किरदार दिया गया है और वो उसमे ऐसे फिट होती हैं जैसे उनके लिए ही लिखा गया हो। इस फिल्म से मॉडल से एक्टर बने टोनी बेहद कॉंन्फिडेंट और कंपोज्ड डेब्यू करते हैं, उनका काम अच्छा है। मानव कौल का काम ऐज यूजुअल बढ़िया है।

 

हर बात की वजह है,पर हर वजह की कोई बात नहीं होती
सच का नज़रिया है ,पर हर नज़रिये का सच नहीं होता
हर बार माफ़ कर देना सही नहीं होता
#BadlaTrailerhttps://t.co/ZjdynekPQA@SrBachchan @sujoy_g @iamsrk @gaurikhan @SunirKheterpal @PuriAkshai @_GauravVerma @RedChilliesEnt @iAmAzure

— taapsee pannu (@taapsee) February 12, 2019

कुल मिलाकर मुझे तो फिल्म बहुत अच्छी लगी, ये एक बढ़िया सस्पेंस फिल्म है और अपने मकसद में कामयाब होती है। जरूर देखिए।

Review by : Shakeb Sayed and Yohaann Bhaargava

पाकिस्तानी सिंगर अली जफर के सपोर्ट में उतरीं तापसी पन्नू, कही ये बात

Posted By: Chandramohan Mishra