महान फुटबॉलर ब्राजील के पेले एक बार फिर करीब 38 साल बाद भारत की यात्रा पर आएंगे। सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट की कम होती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए इसके आयोजकों ने समापन समारोह में ब्राजील के इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को आमंत्रित किया है। 74 वर्षीय पेले पिछली बार 1977 में भारत दौरे पर पश्चिम बंगाल के मशहूर फुटबॉल क्लब मोहन बागान के साथ एक प्रदर्शनी मैच खेलने आए थे।


भारत यात्रा की पुष्टि कीजानकारी के मुताबिक 11 सितंबर से शुरू हो रहे सुब्रतो कप के 56वें संस्करण में वह विशेष दूत के तौर पर शिरकत करेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल 16 अक्टूबर को नई दिल्ली में खेला जाएगा।एक वीडियो संदेश के जरिये पेले ने भारत यात्रा की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "सुब्रतो कप में भाग लेने वाले युवा फुटबॉलरों से मिलने और दुनिया के इस सबसे बड़े खेल को भारत के बच्चों के साथ जश्न मनाने को लेकर मैं उत्साहित हूं।भारतीय वायुसेना वर्षों से इतने बड़े टूर्नामेंट काआयोजन करती आ रही है, जिससे वह काफी प्रभावित हैं। उन्हें उम्मीद है कि भारत की मेरी यह यात्रा युवाओं को भविष्य के लिए प्रेरित करेगी।" उन्होंने कहा कि भारत बहुत ही खास देश है, जिसके साथ उनकी पिछले दौरे की बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं।ब्लैक पर्ल नाम से हैं मशहूर
1958, 1962, 1070 में विश्व कप जीतने वाली ब्राजील टीम के सदस्य रहे पेले को "ब्लैक पर्ल" के नाम से जाना जाता है। वह वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द सेंचुरी और एथलीट ऑफ द सेंचुरी जैसे पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं।टूर्नामेंट की शुरुआत 1960 में एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी की याद में हुई थी। इस बार इसमें सौ से अधिक स्कूली टीमें हिस्सा लेंगी। भारत के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, ब्राजील और यूक्रेन की टीमें खिताब के लिए भिड़ेंगी।

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra