इसे कुदरत का करिश्‍मा कहे या उसका कहर..हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने सभी लोगों के होश उड़ा दिए हैं। दरअसल हांगकांग में एक ऐसी बच्‍ची का जन्‍म हुआ है जिसके पेट में दो बच्‍चे पहले से ही पल रहें हैं। इस अजीबोगीब मामले ने सभी चिकित्‍सकों को हिला कर रख दिया है।

भ्रम था डॉक्टरों को
जब इस बच्ची का जन्म हुआ तो डॉक्म्टरों को लगा की उसके पेट में ट्यूमर है जिसकी वजह से उसका पेट इतना सूजा हुआ। सभी डॉक्टर हैरान तब रह गए जब उनको जांच करने पर पता चला कि उसके पेट में किसी प्रकार का ट्यूमर नहीं बल्की दो जुड़वा बच्चे पल रहें हैं। यह जानकर सभी डाक्टर्स और बच्ची के घरवाले शौकड रह गए।

आराम से मिल रहा था पोषण
बच्ची के अंदर ये दोनों जुड़वा बच्चे आराम से नॉमर्ल भ्रूण की तरह विकसित हो रहे थे। इन जुड़वा बच्चों के हाथ, पैर और हड्डिया विकसित हो चुके थे। जांच में पता चला कि यह नवजात बच्ची 8 से 10 हफ्ते की प्रेग्नेंट थी। डॉक्टर्स ने बताया कि साइंस की भाषा में इस स्थिति को 'फीटस इन फीटस' कहा जाता है। उन्होंने कहा कि 50 लाख में एक बच्चा ऐसा पैदा होता है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma