एस.एस. राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्‍म 'बाहुबली 2' इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है। दर्शकों को इस फिल्‍म का बेसब्री से इंतजार है। यह बड़े बजट की फिल्‍म है राजामौली ने अपने इस प्रोजेक्‍ट में जमकर पैसा बहाया है। भारत में इससे मंहगी फिल्‍म कोई नहीं बनी। बाहुबली सीरीज की दोनों फिल्‍मों की लागत 400 करोड़ है। तो आइए इस मौके पर जान लें भारत में और कौन-कौन सी मंहगी फिल्‍में हो चुकी हैं रिलीज...


पुली (2015) :तमिल फैंटसी एडवेंचर्स फिल्म 'पुली' का बजट 100 करोड़ रुपये था। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल तो नहीं मचा सकी लेकिन यह भी भारत में बनी सबसे मंहगी फिल्मों से एक है। इस फिल्म में श्रुति हसन, हंसिका मोटवानी और श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थीं।कृष 3 (2013) :राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कृष 3' भी काफी पसंद की जाने वाली फिल्मों में एक है। इस फिल्म को बनाने में 115 करोड़ की लागत आई थी। हालांकि रिलीज के बाद दर्शकों ने इसे खूब सराहा। इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 290 करोड़ था।कोचादईयां (2014) :


तमिल की एपिक हिस्टोरिकल फिल्म 'कोचादईयां' भी सौ करोड़ से ज्यादा की लागत में बनी थी। इस फिल्म को बनाने में कुल 125 करोड़ रुपये लगे थे। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना धमाल नहीं मचा पाई जितनी उम्मीद की गई थी। रा वन (2011) :

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने साल 2011 में फिल्म 'रा वन' में काम किया। यह सुपरहीरो वाली फिल्म थी जिसका कुल बजट 150 करोड़ था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 170 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari