इस शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म बाहुबली द कन्क्लूजन ने पहले दिन की कमाई के मामले में तमाम भारतीय फिल्मों के रिकॉर्ड को नेस्तानाबूद करते हुए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। अब तक कोई भी भरतीय फिल्म विश्वभर में पहले दिन इतनी कमाई करने में कामयाब नहीं हुई है। यदि दुनिया भर में पहले दिन हुई फिल्म की कमाई को जोड़ा जाए तो ये आंकड़ा 200 करोड़ तक पहुंच गया है। जिसमें भारत में हुई कमाई करीब 125 करोड़ की है। इस कलेक्शन में हिंदी बेल्ट से हुई कमाई45 करोड़ तमिल तेलगु और मलयालम भाषाओं के क्षेत्रों से हुई कमाई करीब 105 करोड़ बताई जा रही है। वहीं विदेश से भी 80 से 90 करोड़ के लगभग आमदानी हुई है। इस तरह ये आंकड़ा 200 के करीब पहुंच गया। आइये जाने कौन सी हैं बाहुबली 2 के बाद पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बाकी टॉप टेन फिल्में।
By: Molly Seth
Updated Date: Sat, 29 Apr 2017 04:45 PM (IST)
कबाली: तलायिवा रजनीकांत की फिल्म कबाली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जिसने भारत में पहले दिन 47.2 करोड़ कमाये और पूरे विश्व में फिल्म का कलेक्शन करीब 90 करोड़ का रहा।
बाहुबली द बिगनिंग: तीसरे नंबर पर है इसी फिल्म का पहला भाग बाहुबली द बिगनिंग जिसने भारत में कमाये 42.3 करोड़ और विश्व में लगभग 73 करोड़।
कभी योगा इंस्ट्रक्टर थी बाहुबली 2 की देवसेना
प्रेम रतन धन पायो: इस क्रम में पहले दिन सर्वाधिक कमाई करने वाली चौथी फिल्म है सलमान खान और सोनम कपूर स्टारर प्रेम रतन धन पायो। इसे आप बॉलीवुड में पहले दिन सबसे ज्यादा कलेक्षन करने वाली पहली फिल्म भी कह सकते हो। फिल्म ने भारत में 40.1 करोड़ और दुनिया में 72 करोड़ के लगभग कारोबार किया।
चेन्नई एक्सप्रेस: नवें नंबर पर है रोहित शेट्टी डायरेक्टेड शाहरुख और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस जिसने भारत में 31 करोड़ का कारोबार दर्ज कराते हुए हुए पूरे विश्व में करीब 55 करोड़ कमा लिए।
सुल्तान: पांचवे नंबर पर भी बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान और उनकी फिल्म सुल्तान है। सुल्तान ने दुनियाभर में करीब 71 करोड़ की कमाई की जिसमें से भारत में हुआ कलेक्शन 36.54 करोड़ का था।
दंगल: छठे नंबर पर आती है कुश्ती के ही बैकग्राउंड पर बनी सच्ची कहानी से इंस्पायर आमिर खान की फिल्म दंगल। दंगल का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इंडिया में 29.78 करोड़ और पूरी दुनिया का मिला कर 70 करोड़ हुआ था।
बाहुबली देवसेना की लवस्टोरी ‘बाहुबली 2’ देख क्रेजी हुए लोग, सुनें जनता का रिव्यू
हैप्पी न्यू ईयर: सातवें नंबर पर है फराह खान के डायरेक्शन में बनी मल्टीस्टारर फिल्म हैप्पी न्यू ईयर जो उन्होंने शाहरुख खान को केंद्र में रख बनाई थी। फिलम ने विश्व भर में तकरीबन 67.5 करोड़ कमाये जिसमें भारत में उसे 36.1 करोड़ मिले।
धूम 3: इसके बाद फिर से बॉक्स आफिस पर आमिर खान का जलवा दिखा जिनकी धूम फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ने दुनियाभर में पहले ही दिन करीब 62 करोड़ कमा लिए। इसमें भारत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था 33 करोड़।
असली जिंदगी में ऐसे नजर आते हैं 'बाहुबली 2' के सितारे
खिलाड़ी नंबर 150: दसवां स्थान दक्षिण की चिरंजीवी स्टारर फिल्म खिलाड़ी नंबर 150 को मिला है जो एक बहादुर आदमी के हृदय परिर्वतन की कहानी है। फिल्म ने इंडिया में पहले दिन 35.48 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और वर्ल्ड वाइड फिल्म का कलेक्शन 54.5 करोड़ का था।Bollywood News
inextlive from
Bollywood News Desk
Posted By: Molly Seth