'बागी 3' के लिए क्राव मागा सीखेंगे टाइगर श्रॉफ
feature@inext.co.inमुंबई (ब्यूरो)। अभिनेता टाइगर श्रॉफ अब फिर 'बागी 3' में एक्शन करने को तैयार हैं। अगले साल से फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले निर्देशक अहमद खान चाहते हैं कि टाइगर मोसाद एजेंट्स की युद्घ की तकनीक सीखें। बता दें कि मोसाद इजराइल की चर्चित राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी है। सूत्रों की मानें तो टाइगर मोसाद का युद्घ कौशल सीखने के लिए इजराइल जाएंगे। वे कुछ खास मार्शल आर्ट्स में निपुण होते हैं। इस दौरान टाइगर क्राव मागा भी सीखेंगे, जो इजराइल के सुरक्षा जवानों को आत्मरक्षा के लिए सिखाई जाती है। इस बाबत अहमद खान कहते हैं, 'मैं यह सोच रहा हूं कि इन ट्रेनिंग एजेंसीज से कैसे बात करूं। इनमें अमेरिका की एक एजेंसी भी है। मैं चाहता हूं कि 'बागी 3' के एक्शन वास्तविक लगें।' रिलीजिंग डेट की घोषणा
बता दें कि टाइगर श्रॉफ की बागी और बागी 2 बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्म रही थी। साजिद नाडियावाला ने अपने जन्मदिन के मौके पर ऐलान किया था कि बागी 2 के बाद अब बागी 3 भी आएगी। हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया है और उसके साथ फिल्म के रिलीजिंग डेट की भी घोषणा की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बागी 3 की रिलीजिंग डेट 6 मार्च, 2020 है। इस फिल्म में टाइगर के अलावा मुख्य किरदार में कौन कौन होंगे, इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है।
2019 में फिर 'बागी' हो जाएंगे टाइगर श्रॉफ!