बी.ए. पास एक अंडर ग्रैजुएट लड़के और एक मैरिड वुमेन के इरोटिक रिलेशंस की कहानी है. इसके प्लॉट में लस्ट सिडक्शन और बीट्रेयल को बड़ी खूबसूरती से पिरोया गया है.


बी.ए. पास, सेक्सुअल रिलेशंस पर आधारित ऐसी इरॉटिक फिल्म नहीं है, जिसमें इरॉटिक सीन्स को दिखाने के लिए जबरदस्ती सेक्स को शामिल किया गया हो. बल्कि यह सेक्सुअल रिलेशंस और उनसे जुड़ी फीलिंग्स को असल रूप में शो करने की कोशिश है.ये फिल्म मोहन सिक्का की शार्ट स्टोरी 'द रेलवे आंटी' पर बेस्ड है. इस डाउनबीट ड्रामा को अजय बहल ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है. बहुत ज्यादा कलरफुल फिल्म तो नहीं है पर अगर आप चेंज के लिए हार्ड कोर रिएलटी को देखना चाहते हैं तो ये फिल्म एक अच्छा ऑपशन साबित हो सकती है. इस फिल्म में सो कॉल्ड सोसाइटी के बंद दरवाजों के पीछे छुपी हार्ड रिएलटी को दिखाने की कोशिश की गई है.   
एक छोटे से शहर का लड़का मुकेश (शादाब) कॉलेज की पढ़ाई करने दिल्ली आता है और अपनी आंटी के साथ रहता है. जल्द ही वह एक मैरिड लेडी सारिका ‘आंटी’(शिल्पा) के कांटेक्ट में आ जाता है. दिल्ली के पहाड़गंज की गलियों में बनी फिल्म दोनों के बीच इरॉटिक ड्रामा को बेहतरीन तरीके से प्रेजेंट करती है. दोनों के बीच लस्ट, झूठ और धोखे पर बेस्ड रिलेशन बन जाता है. लड़का जैसे-जैसे एंवायरमेंट में मजबूती से जकड़ता चला जाता है वैसे-वैसे उसे इस शहर की असली जिंदगी का अंदाजा होता चला जाता है. अपने बोल्ड सब्जेक्ट और इरॉटिक प्लॉट पर बेस्ड होने के बावजूद बी.ए. पास, सेक्सुअल रिलेशंस को सही माइने में प्रेजेंट करने में सफल हुई है. इस फिल्म में शिल्पा शुक्ला, शादाब कमल के अलावा दिबेंदु भट्टाचार्या, अमित शर्मा और गीता अग्रवाल हैं.

Posted By: Surabhi Yadav