कर्नाटक विधानसभा में बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफे देने की घोषणा कर दी है। ऐसे में वह स‍िर्फ ढाई द‍िन ही कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री रहे।


किसानों के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगीकानपुर। कर्नाटक विधानसभा में बीएस येदियुरप्पा आज सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाए। पीटीआई के मुताबिक उन्होंने 4 बजे शुरू होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया। ढाई दिन ही मुख्यमंत्री रहे येदियुरप्पा ने इस्तीफे से पहले भाषण में कहा कि किसानों के लिए उनकी लड़ाई जारी रहेगी। वहीं उनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस व जेडीएस में खुशी की लहर दौड़ गई। कुछ ऐसे हुई आज दिन की शुरुआत राज्यपाल वाजुभाई वाला ने आज शनिवार को 15वीं कर्नाटक विधानसभा का सत्र बुलाया। आईएएनएस के मुताबिक प्रोटेम स्पीकर के.जी.बोपैया ने सदन की कार्यवाही का संचालन किया। इस दौरान सदन में बीजीपी नेता व कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने शपथ ली। इसके बाद कांग्रेस विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शपथ ली। सदन में फ्लोर टेस्ट किया गया


वहीं विधायक दल के नेता एच.डी. कुमारस्वामी के बाद भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण की। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के येदियुरप्पा को आज शाम चार बजे सदन में फ्लोर टेस्ट शुरू होना था। हालांकि फ्लोर टेस्ट से पहले ही बीएस येदियुरप्पा ने अपना इस्तीफा दे दिया। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया

बता दें कि 15 मई को चुनाव परिणाम में भाजपा ने 104 सीटें जीती थीं। कांग्रेस ने 78 और जेडीएस ने 37 सीटें जीती हैं। इस दौरान किसी पार्टी के पास बहुमत नहीं था। ऐसे राज्यपाल द्वारा लारजेस्ट पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देने का मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। रात में सुनवाई के बाद कोर्ट ने राज्यपाल के खिलाफ जाने से मना कर दिया था। फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया थाहालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को विधायकों की लिस्ट पेश करने को कहा था। ऐसे में कोर्ट की तरफ से रास्ता साफ होने के बाद बाद ऐसे में 17 मई को भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा ने बेंगलुरु स्थित राजभवन में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी। इसके बाद शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शनिवार को फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया था।कर्नाटक: SC के आदेश पर आज होगा फ्लोर टेस्ट, बड़ा सवाल बीएस येदियुरप्पा पास होंगे या फिर फेल

फिर कर्नाटक के CM बने येदियुरप्पा: कभी छोड़ दिया था बीजेपी का दामन, जानें अब तक का सफर

Posted By: Shweta Mishra