सपा नेता आजम खान अब अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर सकेंगे। उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। भड़काउ भाषण देने के एक मामले कोर्ट से तीन साल की सजा मिलने के बाद उनकी विधायकी भी चली गई है।


रामपुर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। 2019 के अभद्र भाषा मामले में दोषी ठहराए जाने के हफ्तों बाद आजम खान का नाम अब रामपुर में मतदाता सूची से हटा दिया गया है। इस फैसले का मतलब है कि सपा के वरिष्ठ नेता रामपुर की अपनी पारंपरिक सीट पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे।

अभद्र भाषा के मामले में दोषी ठहराए गए आजम खानमतदाता सूची से आजम खान का नाम हटाने का निर्णय रामपुर निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (ईआरओ) द्वारा भाजपा के चुनाव उम्मीदवार आकाश सक्सेना की एक शिकायत पर लिया गया था, जिन्होंने उनका नाम हटाने के लिए कानून के विभिन्न प्रावधानों का हवाला दिया था। रामपुर के विधायक खान को पिछले महीने अभद्र भाषा के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

Posted By: Shweta Mishra