Ayushmann Khurrana बोले 'मेरे पेरेंट्स को मुझ पर है गर्व', बताईं 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' से जुड़ी कई बातें भी
मुंबई (मिड-डे)। ऐसा लग रहा है कि Ayushmann Khurrana का निशाना एक बार फिर सटीक बैठा है क्योंकि हाल ही में रिलीज हुए शुभ मंगल ज्यादा सावधान के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। यह मूवी समलैंगिकता के टॉपिक के इर्द- गिर्द घूमती हैं, जो एक ऐसी चीज है जिसे इंडिया की आबादी का एक हिस्सा खुशी- खुशी नजरअंदाज करता है। हालांकि जब कोई मुद्दा आयुष्मान खुराना के हाथों में आ जाता है तो वह उसे ऑडियंस के लिविंग रूम की चर्चा बनाने का रास्ता निकाल ही लेते हैं।उनके पेरेंट्स को बहुत पसंद आया ट्रेलर
इस एक्टर के लिए उनके पेरेंट्स की तरफ से मिलने वाला रिएक्शन सबसे ज्यादा मायने रखता है। आयुष्मान के मुताबिक, उनके फादर पी खुराना और मदर पूनम को समलैंगिक लव स्टोरी पर बेस्ड इस मूवी का ट्रेलर बहुत पसंद आया। आयुष्मान ने बताया, 'उन्होंने इसे 'लूप' में कई बार देखा और वे हर बार जमकर हंसे। उन्हें यह बहुत पसंद आया। मैं उनका रिएक्शन देख कर थ्रिल्ड था क्योंकि मुझे तुरंत पता चल गया कि इस सब्जेक्ट और मेरे किरदार ने उनके साथ कनेक्शन बना लिया है।'ऑडियंस के नजरिए में आया है बदलाव
वक्त बीतने के साथ- साथ ऑडियंस भी काफी इवॉल्व हुई है। 1996 में जहां शबाना आजमी की समलैंगिक लव स्टोरी फायर को कन्जर्वेटिव सेक्शंस की तरफ से काफी मुसीबत झेलनी पड़ी थी वहीं पिछले साल इस सब्जेक्ट पर आई सोनम कपूर आहूजा की मूवी एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा और वेब सीरीज मेड इन हेवन को पॉजिटिव रिस्पांस हासिल हुआ। हितेश केवल्या के डायरेक्शन में बनी इस सोशल कॉमेडी का मकसद बहस को आगे ले जाना और यह बताना है कि कैसे पेरेंट्स अपने बच्चों का सपोर्ट बन सकते हैं, जब वे बच्चे दुनिया के सामने खुलकर आने का फैसला करते हैं।एंटरटेनमेंट के साथ मिलेगा स्ट्रॉन्ग मैसेजआयुष्मान यह बताना भी नहीं भूलते कि इस प्रोजेक्ट के लिए उनकी फैमिली से मिले सपोर्ट ने उनका काफी हौसला बढ़ाया है। उनके मुताबिक, 'मैं जब भी कोई मूवी करने का फैसला करता हूं तो अपने पेरेंट्स से बात जरूर करता हूं। वे बोले कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान को बैक करने के मेरे फैसले पर उन्हें गर्व है क्योंकि यह मूवी बहुत एंटरटेनिंग तरीके से एक स्ट्रॉन्ग मैसेज देती है। उन्होंने मुझसे कहा कि यह बहुत अहम मूवी है, खासकर पेरेंट्स के लिए क्योंकि यह उन्हें बच्चों की परवरिश के लिए सही मैसेज दे सकती है।'mohar.basu@mid-day.com