Lockdown 3.0 : आयुष्मान खुराना तीसरे लाॅकडाउन में पढ़ने जा रहे इंडियन हिस्ट्री, कहा 'मुझे इतिहास जानने में हूं इंट्रेस्टेड'
नई दिल्ली (एएनआई)। Lockdown 3.0 : इन दिनों सभी बाॅलीवुड स्टार्स लाॅकडाउन का फायदा उठा कर घर बैठे अपनी पसंदीदा चीजें कर रहे हैं। ऐसे में आयुष्मान खुराना कभी कोई नया तरीका निकालते हैं तो कभी कोई अलग तरीका निकालते हैं खुद को बिजी रखने का और इंटरटेन करने का। इस बार आयुष्मान खुराना सभी लोगों से कुछ हट कर आइडिया लगा रहे हैं। दरअसल तीसरे लाॅकडाउन में उन्होंने ऐलान किया है कि वो भारतीय इतिहास को पढ़ेंगे और समझेंगे।
इस वजह से इंडियन हिस्ट्री पढ़ना चाहते हैं आयुष्मानआयुष्मान का मानना है कि जब तक जिंदा रहो पढ़ते- सीखते रहो और खुद को विकसित करते रहो। आयुष्मान ने कहा, 'मैं हमेशा खुद में बेटर बनना चाहता हूं क्योंकि मुझे लगता है मैं पढ़ने- लिखने, सीखने और खुद को विकसित करना बहुत पसंद है। मैं किसी भी चीज की नाॅलेज लेना चाहता हूं और इसके लिए हमेशा ही तैयार हूं।' आयुष्मान ने कहा कि भारतीय इतिहास हमेशा से उन्हें आकर्षित करता रहा है और वो अपना खाली समय इसे पढ़ने और इससे मिलने वाली नाॅलेज को सीखने में लगाना चाहते हैं। एक्टर बोले, 'मैं इंडियन हिस्ट्री को हमेशा से पसंद करता रहा हूं और इसके बारे में अधिक जानना चाहता हूं। हमारे पास इंट्रेस्टिंग हिस्ट्री है।'
बाॅलीवुड में पूरे हुए करियर के 8 साल
आयुष्मान खुराना ने कहा कि उन्हें इतिहास के बारे में जानना अच्छा लगता है। दूसरे बाॅलीवुड स्टार्स की तरह आयुष्मान खुराना भी घर पर अपने खाली समय को अच्छे से स्पेंड करना चाहते हैं। इससे कोरोना वायरस भी फैलने से रुकेगा और घर पर बैठ कर अपना टाइम अपने मुताबिक स्पेंड करने का मौका भी मिल रहा है। बता दें कि आयुष्मान खुराना को बाॅलीवुड में 8 साल पूरे हो चुके हैं। दरअसल उनकी डेब्यू फिल्म विक्की डोनर 20 अप्रैल 2012 में रिलीज हुई थी।