आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म रिलीज होते ही आयुष्मान की बाला ने थियेटर्स में ऑडियंस के लिए माहौल सेट कर दिया और फिर एक बार स्माॅल टाउन स्टोरी से धमाल मचा दिया।

कानपुर। आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला इस शुक्रवार से सिनेमाघरों में धमाल मचाने में जुटी है। दरअसल फिल्म की स्माॅल टाउन स्टोरी और कैरेक्टर्स ने इसके स्ट्राॅन्ग कंटेट में जान फूंक दी। फिल्म में आयुष्मान खुराना, भूमि पेडनेकर और यामी गौतम ने जबरदस्त परफार्मेंस दी है। कमाई के मामले में फिल्म के रिलीज डे से ज्यादा दमदार इसका दूसरा दिन दिखा। फिल्म ने शुक्रवार को 10.5 करोड़ रुपये के साथ कमाई की शुरूआत की थी।

#Bala has an excellent Day 1... Strong word of mouth + Brand Ayushmann are key contributors... Expect biz to grow further on Day 2 and 3... Fri ₹ 10.15 cr. #India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) November 9, 2019


दूसरा दिन रहा ज्यादा दमदार
आयुष्मान फिल्म इंडस्ट्री के लिए किसी वरदान से कम नहीं। ये एक्टर बड़ी आसानी से इमपरफेक्ट मुद्दों को परफेक्शन के साथ अपनी फिल्मों में एक्टिंग के माध्यम से दिखाता है। फिल्म का कंटेंट, मल्टी स्टारर होना, स्ट्राॅन्ग एक्टिंग और डायरेक्शन होना इसके लिए बेनिफिशियल साबित हुआ है। इसलिए खबर है कि इसने दूसरे दिन करीब 15 करोड़ रुपये की कमाई की है। यानी फिल्म की दोनों दिन की कुल कमाई लगभग 25 हजार रुपये तक पहुंच गई है। वहीं कमाई के मामले में संडे को दोनों दिनों का रिकाॅर्ड टूटने के आसार हैं।

#Bala hits the ball out of the park on Day 2... Superb growth... Day 3 should help *weekend total* cross ₹ 40 cr mark... Will be Ayushmann’s third film to hit ₹ 40 cr+ in *opening weekend* [#BadhaaiHo, #DreamGirl Posted By: Vandana Sharma