'बधाई हो' : प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए आयुष्मान खुराना की टीम यहां करवाएगी धूमधाम से गोदभराई
मुंबई, (आईएएनएस)। आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बधाई हो' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। आयुष्मान की ये फिल्म कॉमेडी ड्रामा है जिसमें उनकी बूढी़ मां एक प्रेग्नेंट महिला का किरदार भी निभा रही हैं। फिल्म में दो जवान बेटे शादी के लायक हो गए हैं और उनके माता-पिता घर में तीसरे बच्चे के जन्म की प्लानिंग में जुटे हैं। आयुष्मान की ये फिल्म ऐसे ही सामाजिक मुद्दे पर आधारित है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने एक बेहद क्रीएटिव आइडिया अपनाने का डिसीजन लिाय है। इस क्रीएटिव आइडिया के चलते मेकर्स ने मां बनने जा रही कई आम महिलाओं की गोद भराई रस्म बडे़ ही धूम धाम से करवाने का फैसला लिया है। गोद भराई की ये रस्म 50 प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए मुंबई में इसी महीने आयोजित की जाएगी।
'बधाई हो' की प्रमोशनल टीम ने करीब 50 प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए गोद भराई की रस्म का इंतजाम कराया है। इस रस्म का पूरा खर्च फिल्म की प्रमोशनल टीम उठाएगी। महिलाओं की गोद भराई पार्टी में फन गेम्स का इंतजाम किया गया है जिसमें एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी शामिल होगीं। मालूम हो कि फिल्म में नीना फिल्म में आयुष्मान की मां का किरदार निभा रही हैं जो उम्रदराज होने के बावजूद प्रेग्नेंट हैं। नीना से इस इवेंट के बारे में पूछा गया तो वो बोलीं, 'गोद भराई एक ऐसी रस्म होती है जो किसी प्रेग्नेंट महिला के लिए खूबसूरत पल होता है। इसमें उसके सभी नजदीकी, उसकी फैमिली, उसके फ्रेंड्स सभी मौजूद होते हैं।' हालांकि ये रस्म कब और कहां कराई जाएगी इस बारे में फिल्म की टीम ने अब तक कोई खुलासा नहीं किया है।
अंधे का किरदार निभाते-निभाते इस वजह से असल में अंधे हो गए थे आयुष्मान, 90 प्रतिशत विजन कम