गोवा के नए सीएम प्रमोद सावंत हैं डाॅक्टर, पीएम ने भी बधाई देते हुए जताया भरोसा
पणजी (आईएएनएस)। भाजपा के युवा नेता और राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद सावंत ने मंगलवार को गोवा के 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। 45 वर्षीय सावंत प्रमोद सावंत आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं। वह भी काफी सरल और सादगी वाले स्वभाव के हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की और गोवा के एक अल्टरनेट मेडिसिन के डॉक्टर के रूप में भी प्रैक्टिस की है। इसके अलावा प्रमाेद सावंत ने पुणे में एक डीम्ड विश्वविद्यालय के तिलक महाराष्ट्र विद्यापीठ से समाज कल्याण में मास्टर्स भी किया है।
प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा भी बीजेपी से जुड़ीं
गोवा के नए मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत दो बार 2012 में और 2017 में राज्य विधानसभा के लिए चुने जा चुके हैं। प्रमोद सावंत ने 2012 के विधानसभा चुनाव में संकेलिम से गोवा विधानसभा में एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने 2017 में भी जीत हासिल की। इस दाैरान गोवा में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार में फिर वह विधानसभा अध्यक्ष चुने गए थे। सावंत पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के काफी करीब होने के साथ ही उन्हें अपना राजनीतिक गुरु मानते थे। सीएम प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षणा बीजेपी महिला मोर्चा की गोवा इकाई की अध्यक्ष हैं। वहीं उनकी बेटी क्लास 6 में पढ़ती हैं।
पीएम ने 11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शुभकामनाएं दी
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रमोद सावंत को गोवा के11 वें मुख्यमंत्री के रूप में शुभकामनाएं दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रमोद सावंत पर विश्वास भी व्यक्त किया कि वे राज्य के विकास को गति देंगे। गोवा के लोगों के सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। बता दें कि प्रमोद सावंत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक भी हैं। बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे। देश से लेकर विदेश तक के अस्पतालों में इलाज कराने के बाद आखिरकार रविवार को कैंसर के आगे वह जिंदगी की जंग हार गए थे।