आयोध्या में श्रीराममंदिर का लोगो जारी, नवरात्रि के पहले दिन रामलला की शिफ्टिंग के साथ शुरू हुआ था निर्माण
आयोध्या (आईएएनएस)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने आयोध्या राम मंदिर का आधिकारिक लोगो हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर बुधवार के दिन जारी कर दिया है। इस लोगो में सूर्य देव की तस्वीर है और उसमें बीचोबीच भगवान राम की तस्वीर बनी दिख रही है। इस लोगो में केसरिया, पीले व लाल रंग का सबसे अधिक प्रयोग हुआ है। राम मंदिर के इस लोगो को बिना किसी धूमधाम के और बिना मीडिया रिपोर्ट के आयोध्या में जारी किया गया।
नवरात्रि के पहले दिन विराजमान हुए रामललाउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के तहत एक समारोह में भाग लिया। इस दौरान तिरपाल में बैठे रामलला को मंदिर परिसर के निकट एक अस्थायी जगह पर विराजमान किया गया। सीएम योगी खुद रामलला को गोदी में उठाकर लाए और पूरी प्रक्रिया में भाग लिया। नौ दिवसीय नवरात्रि उत्सव के पहले दिन बुधवार को सुबह लगभग 4.30 बजे यह समारोह आयोजित हुआ था। इसी के साथ 27 साल से तिरपाल के नीचे बैठे रामलला मंदिर के गर्भगृह से अस्थायी जगह विराजमान किए गए, जिसके चलते मंदिर निर्माण कार्य अब शुरु हो जाएगा।
मंगलवार से ही जारी थी पूजामंगलवार से पूजा चल रही थी और मूर्तियों को बुधवार सुबह एक चांदी के सिंहासन के नए ढांचे में स्थानांतरित कर दिया गया। सोमवार को प्रार्थना राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सदस्यों बिमलेन्द्र मिश्रा और अनिल मिश्रा की उपस्थिति में आयोजित की गई। बता दें सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित तीन महीने की समय सीमा समाप्त होने से कुछ दिन पहले फरवरी में केंद्र द्वारा ट्रस्ट का गठन किया गया था।