Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan: गृहमंत्री शाह बोले यह नए युग की शुरुआत, जेपी नड्डा व राजनाथ सिंह ने भी पीएम को दिया धन्यवाद
नई दिल्ली (पीटीआई / एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने आज के दिन को ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण दिन करार दिया। इस अवसर पर उन्होंने कई ट्वीट किए। गुड़गांव के एक अस्पताल में कोरोना वायरस का उपचार करा रहे अमित शाह ने कहा कि यह नए युग की शुरुआत है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण शुरू करने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान भारतीय सभ्यता के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय लिखा है। साथ ही यह भी कहा कि सरकार भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। अमित शाह ने एक ट्वीट में यह भी कहा कि प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण असंख्य नाम-अनाम रामभक्तों के सदियों के निरंतर त्याग, संघर्ष, तपस्या और बलिदान का परिणाम है। आज के दिन मैं उन सभी तपस्वियों को नमन करता हूं जिन्होंने इतने वर्षों तक सनातन संस्कृति की इस अमूल्य धरोहर के लिए संघर्ष किया। जय श्री राम!
अयोध्याजी में राम मंदिर निर्माण सदियों से दुनिया भर के हिंदुओं की आस्था का प्रतीक रहा है।
आज पीएम @NarendraModi और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राम मंदिर का भूमिपूजन करके करोड़ों लोगों की आस्था को सम्मान देने का काम किया है, इसके लिए मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण और शिलान्यास की शपथ पूरी
भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा ने भी बुधवार को अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर की आधारशिला रखकर दुनिया भर में भक्तों की इच्छाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। नड्डा ने कहा कि इसके साथ ही पीएम मोदी ने बीजेपी द्वारा राम मंदिर निर्माण के लिए ली गई शपथ भी पूरी कर दी है। इस ऐतिहासिक, शुभ अवसर पर, मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने जनता की इच्छाओं और भूमि पूजन द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण और शिलान्यास करने की हमारी शपथ पूरी की। जय श्री राम। मैं नमन करता हूँ, उन सभी पूज्य संतो का जिन्होंने अपना पूरा जीवन इस संकल्प में लगा दिया। मैं वंदन करता हूँ सभी विचार परिवार के उन सभी सदस्यों का जो वर्षों तक अनवरत इस संकल्प के लिए संघर्ष करते है। मैं अभिनंदन करता हूँ, सभी राम भक्तों का जिनकी आस्था ने आज मूर्त रूप लिया। — Jagat Prakash Nadda (@JPNadda)
रक्षामंत्री ने रामभक्तों को इस ऐतिहासिक दिन की बधाई दी
वहीं देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस ऐतिहासिक दिन पर कई ट्वीट किए। एक ट्वीट में कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बने यह सपना हर भारतवासी अपने मन में बरसों से संजोये था।आज वहाँ भूमिपूजन करकेप्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने उस राष्ट्रीय संकल्प को फलीभूत किया है जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा से जुड़ा हुआ है। इसके लिए प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद। इसके साथ ही रक्षामंत्री ने सभी रामभक्तों को आज के इस ऐतिहासिक दिन की बधाई भी दी।
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने भाजपा कार्यालय में गाए भक्ति गीत
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने बुधवार को अयोध्या के राम मंदिर के 'भूमि पूजन' के अवसर पर मुंबई में भाजपा कार्यालय में भक्ति गीत गाए। इस अवसर पर कार्यालय को फूलों और रोशनी से अलंकृत किया गया। इस दाैरान पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस अन्य लोगों के साथ कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते देखे गए। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचे और यहां बहुप्रतीक्षित राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर मंदिर की शिलान्यास रखी।