अक्षर पटेल ने पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का 17 साल रिकार्ड तोड़ दिया है। अक्षर ने 35 गेंदो में 64 महत्वपूर्ण रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। अक्षर ने अपनी पारी में 5 छक्के जड़े।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में रविवार को दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत के आलराउंडर अक्षर पटेल ने 64 रन की शानदार पारी खेल टीम को जीत दिलाई। अक्षर ने इस पारी में 5 छक्के जड़े। इसके साथ ही अक्षर ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकार्ड भी तोड़ दिया है। दरअसल धोनी ने 2005 में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ चेज करते हुए अपनी पारी में 3 छक्के जड़ टीम को जीत दिलाई थी। धोनी के बाद 2011 में यूसूफ पठान ने भी आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था।टीम के लिए ऐसी ही परफार्मेंस करता रहूंगा
त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद अक्षर ने कहा कि जब मैं पिच पर पहुंचा तो मैंने प्रति ओवर 10-11 रन बनाने का लक्ष्य रखा। हमने सोचा कि यह हमारे आईपीएल अनुभव के कारण किया जा सकता है। हमें बस शांत रहने और तीव्रता को बनाए रखने की जरूरत थी। करीब पांच साल बाद यह मेरा पहला वनडे (सीरीज) है। मैं अपनी टीम के लिए इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखना चाहता हूं।श्रेयस और सैमसन ने जड़ा अर्धशतकवेस्टइंडीज के शाई होप के 115 रन और कप्तान निकोलस पूरन के 74 रन के कारण वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 311 रन का विशाल लक्ष्य दिया। इसके जवाब में श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने भी भारत के लिए अर्धशतक जड़े, हालांकि टीम को जीत अक्षर ने दिलायी। अक्षर ने अपने बाएं हाथ की स्पिन के साथ एक विकेट भी लिया।

Posted By: Kanpur Desk