केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजु ने एयरपोर्ट सिक्‍योरिटी स्‍टाफ द्वारा उनको दी जा रही छूट पर विवादास्‍पद बयान दे डाला है. राजु ने कहा कि वह एयर ट्रेवल करते समय माचिस लेकर चलते हैं और कोई उनको टोकता भी नहीं है.


मुझे कोई नहीं रोकतामोदी सरकार जहां एक ओर एयरपोर्ट्स में वीआईपी कल्चर खत्म करने का प्रयास कर रही है. वीआईपी और आम लोगों के लिए एक ही लाइन लगाए जाने की बात की जा रही है. वहीं मोदी सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गणपति राजु ने इन प्रयासों की कलई खोलकर रख दी है. एयरपोर्ट सिक्योरिटी को बेहतर बनाने की बात करते हुए राजु कह गए कि एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी अर्थपूर्ण होनी चाहिए. स्वयं का उदाहरण देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह जब भी ट्रेवल करते हैं तो अपनी सिगरेट की डिब्बी और लाइटर लेकर चलते हैं या माचिस की डिब्बी लेकर चलते हैं. राजु के यह बयान देते ही केंद्रीय मंत्री को स्पेशल ट्रीटमेंट दिए जाने का विवाद खड़ा हो गया है. माचिस की डिब्बी से नहीं होते हादसे
अपने बयान को सही ठहराते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने कहा कि उन्होंने आज तक यह नहीं सुना कि दुनिया में कहीं भी माचिस की डिब्बी से विमान हादसा हुआ हो. एक छोटी सी माचिस की डिब्बी से प्लेन कैसे हाइजैक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जब से वह मंत्री बने हैं किसी भी सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें प्लेन में माचिस की डिब्बी ले जाने से नहीं रोका है. ऐसे में जरूरी है कि एयरपोर्ट सुरक्षा को मीनिंगफुल बनाया जाए जिससे किसी भी प्रकार की चूक होने से बचा जा सके.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra