एवेंजर्स इनफिनिटी वाॅर में थैनोस ने दुनिया को बरबार कर दिया था। फिल्म के अंत में आधे एवेंजर्स का भी खात्मा हो जाता है। अब देखना है कि एवेंजर्स दुनिया को कैसे बचाएंगे और थैनोस को किस तरह मिटाएंगे...


features@inext.co.in  KANPUR: दुनियाभर के बॉक्स-ऑफिस को हिला देने वाली फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के सीक्वेल का सभी फैंस को बेसब्री से इंतजार है । सभी को यह जानना है कि आखिर थैनोस से हारने के बाद एवेंजर्स का क्या हुआ? इन सभी सवालों का जवाब अब जल्द ही सबके सामने आने वाला है क्योंकि प्रोडक्शन कंपनी ने एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के सीक्वेल एंड गेम का ट्रेलर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है । इस दिन होगी रिलीज
फिल्म अगले साल 26 अप्रैल को थिएटर्स में आएगी और इंडिया में ये एक हफ्ते पहले रिलीज होगी। ट्रेलर में सुपरहीरो कैप्टन अमेरिका, ब्लैक विडो, आरयनमैन, हॉक दुनिया को बचाने के लिए चिंतित नजर आ रहे हैं । ट्रेलर से पता चलता है कि थैनोस आधी दुनिया खत्म कर चुका है और अब उसे रोकने के लिए आखिरी लड़ाई के अलावा और कोई चारा नहीं है । टीजर के लास्ट में एंटमैन की भी एंट्री होती है । दीपिका नहीं चाहतीं कि 'महाभारत' हो और उन्हें चीर हरण करवाना पडे़, जानें क्या है पूरा मामला


सलमान की को स्टार जरीन खान ने अपने मैनेजर के खिलाफ किया एफआईआर, जानें क्या है पूरा विवाद

Posted By: Vandana Sharma