गर्लफ्रेंड को प्रेम संदेश भेजने वाला ऐप
कभी-कभी आप अपने दोस्तों के साथ होंगे तो अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में तो नहीं सोचेंगे. लेकिन उसको भला ये कैसे पता!इसक समस्या को सुलझाने के लिए ब्रो-ऐप है. एंड्रायड फ़ोन पर आप इसे फ्री डाउनलोड कर सकते हैं और आई-फ़ोन के लिए आपको करीब 65 रुपए देने होंगे. इस ऐप का काम सिर्फ एक है- जब आप व्यस्त हैं तो ये ऐप आपकी गर्लफ्रेंड के लिए प्यार भरे मैसेज भेज देता है. आप खुश और वो भी.इनस्टॉल करने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड का फ़ोन नंबर ऐप में फीड कर दीजिए. ये करने के बाद आप पांच मैसेज चुन लीजिए, जिन्हें आप भेजेंगे तो वो खुश हो जाएगी.मैसेज के साथ टाइम भी बता दीजिए जब आप चाहते हैं कि उसको मैसेज मिल जाए. अगर आप चाहें तो हर दिन एक या अनेक मैसेज भी भेज सकते हैं.सिर्फ़ लड़कों के लिए
आप जिस भी वाई-फाई से या अपने मोबाइल डेटा कनेक्शन का इस्तेमाल करके ये मैसेज भेजना चाहते हैं वो भी अपने सभी मैसेज के साथ लिख दीजिए. एक मैसेज ऑफिस के वाई-फाई नेटवर्क से हो सकता है और एक आपके घर के वाई-फाई नेटवर्क से.अगर इसकी ज़रुरत है तो ऐप को आप पासवर्ड प्रोटेक्ट कर सकते हैं.
यह ऐप सिर्फ़ लड़कों के लिए है जो अपनी गर्लफ्रेंड को खुश रखना चाहते हैं, लेकिन शायद जल्दी ही लड़कियों के लिए भी ऐसा ऐप आ जाए.इसमें ख़तरा ये है कि आपके मैसेज के जवाब में अगर गर्लफ्रेंड आपको मैसेज भेजे और आप व्यस्त होने की वजह से जवाब न दे पाएँ तो मामला उल्टा पड़ सकता है.