देश की हर ओर जबरदस्त मांग की वजह से बड़ी कार कंपनियों मारुति सुजुकी ह्यूदै और टाटा मोटर्स ने मई में डीलरों को बड़ी मात्रा में कारें डिस्पैच की हैं। हालांकि सेमिकंडक्टर की कमी के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। महिंद्रा एंड महिंद्रा, किया इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, होंडा कार्स और स्कोडा के माॅडलों की भी पिछले महीने भारी मांग रही है। घरेलू थोक बाजार में आपूर्ति के मामले में मई माह के दौरान टाटा मोटर्स आगे निकल गई है। उसने ह्यूदै को पीछे छोड़ दिया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मई माह के दौरान घरेलू बाजार में 1,34,222 कारें बेची हैं। कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान मई 2021 में कंपनी ने देश में मात्र 35,293 कारों की आपूर्ति की थी।2.94 लाख कारों की बिक्री बढ़ी इस मई
कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देश में कारों के उत्पादन और बिक्री बड़े पैमाने पर प्रभावित हुई थी। एमएसआई में सीनियर एग्जीक्यूटिव डाइरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि डिमांड की बुनियादी चीजें जैसे पूछताछ तथा बुकिंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सप्लाई चेन को लेकर अब भी दिक्कत है। यह कब तक सामान्य होगी इसे लेकर कुछ भी साफ नहीं है। बाजार को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले मई में पैसेंजर कारों के बाजार में 1.03 लाख यूनिट की गिरावट आई थी, जो इस साल मई में 2.94 लाख यूनिट बढ़ गया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh