ऑटो एक्सपो 2018 : जानें द मोटर शो की महत्वपूर्ण बातें, टिकट कहां मिलेंगे और वाहन की फ्यूचर टेक्नोलॉजी
यहां मिलेंगे ऑटो एक्सपो के टिकटऑटो एक्सपो के टिकट ऑनलान उपलब्ध हैं। टिकट बुक माई शो डॉट कॉम से भी लिए जा सकते हैं। टिकटों की कीमत 350 रुपये से 750 रुपये रखी गई है। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक के लिए टिकट की कीमत 750 रुपये है जबकि दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक के लिए 350 रुपये का टिकट है। छुट्टी वाले दिन में टिकट की कीमत 475 रुपये होगी। एक बार में अधिकतम 10 टिकट खरीदे जा सकते हैं। ये टिकट कुछ चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेंगे।100 वाहन पेश होंगे ऑटो एक्सपो में
इस ऑटो शो में 100 वाहन पेश किए जाएंगे। इनमें 28 टू व्हीलर, 14 फोर व्हीलर और 9 कमर्शियल ऑटो कंपनियां हिस्सा ले रहीं हैं। ऑटो शो को इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेश ऑफ मोटर व्हिकल मैनुफैक्च र्स (ओआईसीए) की मान्यता प्राप्त है। ऑटो एक्सपो का आयोजन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स (सियाम), ऑटोमोटिव कम्पोनेंट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एकमा) और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईओ) साथ मिलकर कर रही हैं।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस वाहन
कार निर्माता कंपनी होंडा ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस नये वाहन पेश किए। कोरिया की कंपनी किया ने भारत में इंट्री की है। यह भी अपना वाहन इस ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। सुजुकी ने भी अपनी 125 सीसी बर्गमैन स्ट्रीट स्कूटर पेश किया है। यह अपने फील्ड में एक नया ट्रेंड शुरू कर सकता है। इसमें एलईडी हेडलैंप है और बॉडीमाउंट विंडस्क्रीन है। इसमें कंपनी ने अपनी एक्सक्लूसिव बाइक भी शोकेश किया है।