भारतीय मूल के लेखक सलमान रुश्दी पर न्यूयाॅर्क में हमला हुआ है। उनके लेखन की वजह से 1989 के दौरान ईरान से उन्हें जान से मारने का फतवा जारी किया गया था।


वाशिंगटन (राॅयटर्स)। वेस्टर्न न्यूयाॅर्क के चौटौक्वा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर एक व्यक्ति ने स्टेज पर सलमान रुश्दी पर हमला कर दिया। उस समय वहां उनका परिचय कराया जा रहा था। हालांकि बाद में हमलावर को मौके से हटा दिया गया। इस घटना की जानकारी एक प्रत्यक्षदर्शी ने दी है। रुश्दी की हालत के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं है।सालों पहले जान से मारने की मिल चुकी थी धमकीराॅयटर्स ने जब चौटौक्वा संस्थान से संपर्क किया तो वहां के प्रवक्ता ने कहा कि वे आपात स्थिति से गुजर रहे हैं। इस समय वे कोई जानकारी साझा नहीं कर सकेंगे। रुश्दी भारतीय मुस्लिक परिवार में पैदा हुए थे। उनके चौथे उपन्यास 'द सैटेनिक वर्सेज' की वजह से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। कुछ मुसलमानों का कहना था कि उनके उपन्यास के कुछ पैराग्राफ से ईशनिंदा हो रही थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh