करोंड़ो रुपये की कमाई करने वाली फिल्‍म पीके पिछले काफी दिनों से चर्चा में है. यह फिल्‍म 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्‍म की कहानी पर हिंदुओं की आस्‍था को चोट पहुंचाने का आरोप लगा था. देश भर में बवाल होने के बाद यह फिल्‍म कई राज्‍यों में टैक्‍स फ्री भी हुई. निर्माता निर्देशक और अभिनेता पर मुकदमें भी दर्ज हुए. मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब एक नया मोड़ आ गया है. एक उपन्‍यास कार ने निर्माता पर पीके की कहानी चोरी करने का आरोप लगा दिया. उपन्‍यास कार ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है

फिल्म में क्रेडिट देने की मांग
उपन्यासकार कपिल इसापुरी ने आमिर खान की फिल्म 'पीके' के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसापुरी ने फिल्म के निर्माताओं पर चोरी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि 2013 में आई उनकी नॉवेल 'फरिश्ता' का कुछ हिस्सा चोरी करके फिल्म में इस्तेमाल किया गया है. इसापुरी ने इसके लिए 1 करोड़ रुपये मुआवजे और फिल्म में उन्हें क्रेडिट देने की मांग की है. राजकुमार हिरानी निर्देशित 'पीके' में अंधविश्वास और पाखंडी धर्मगुरुओ के मुद्दे को उठाया गया था. फिल्म काफी विवादों में भी रही थी. फिल्म में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत और संजय दत्त जैसे कलाकार हैं.


अंधविश्वास की आलोचना की गई
इसापुरी की वकील ज्योतिका कालरा की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि फिल्म निर्माताओं और स्क्रिप्ट राइटर अभिजात जोशी ने 'फरिश्ता' के किरदार, विचारों की अभिव्यक्ति और सीक्वेंस चुराए हैं. याचिका में लिखा है, 'नॉवेल में पाखंडी धर्मगुरुओं पर अंधविश्वास की आलोचना की गई है और कहा गया है कि धर्म का धंधा प्राकृतिक नहीं बल्कि लोगों द्वारा बनाया गया है और नकली है. कुछ लोगों के समूह में आप नहीं पहचान सकते कि कौन किस धर्म से है. पिछले दिनों 'पीके' को बैन करने की मांग को लेकर दायर की गई याचिका को कोर्ट ने ठुकरा दिया था.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh