नर्स की मौत पर रेडियो जॉकी 'बेहद दुखी'
रेडियो स्टेशन के डीजे मेल ग्रेग और माइकल क्रिस्चियन साक्षात्कार के दौरान रोने लगे थे. ये इंटरव्यू ऑस्ट्रेलिया में टेलीवीजन स्टेशन पर बाद में प्रसारित किया जाएगा.
मेल ग्रेग और माइकल क्रिस्चियन ने शाही ख़ानदान के सदस्य बनकर उस अस्पताल में फ़ोन किया था जहां राजकुमार विलियम की पत्नी केट भर्ती थीं. इसके बाद नर्स जेसिन्था सल्दान्हा के साथ हुई बातचीत को प्रसारित कर दिया था.जिस समय ये फ़ोन काल आया था उस वक़्त किंग एडवर्ड सप्तम अस्पताल में भारतीय मूल की जेसिन्था सल्दान्हा ड्यूटी पर थीं और उन्होंने जॉकियों की बात एक दूसरी नर्स से करवाई थी.मामले की छानबीनफोन पर हुई बातचीत के ठीक तीन दिन के बाद भारतीय मूल की नर्स मृत पाई गई थीं जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और स्कॉटलैंड पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया पुलिस ने मामले को लेकर बातचीत भी की है.
हालांकि रेडियो स्टेशन 2डी एफ़ एम का कहना है कि उन्होंने बातचीत को ब्रॉडकास्ट करने से पहले अस्पताल से कम से कम पांच बार संपर्क करने की कोशिश की थी.ऑस्ट्रेलिया में क़ानून के जानकारों का कहना है कि अगर रेडियो स्टेशन ने नर्सों को ये नहीं बताया था कि उनकी बातचीत रिकार्ड की जा रही है तो ये मुल्क के क़ानून का उलंघन है.
फ़िलहाल दोनों जॉकियों को कोई प्रोग्राम नहीं करने दिया जा रहा है. नर्स के पति बेन बरबोज़ा ने फ़ेसबुक पर लिखा है कि उनकी बीवी का अंतिम संस्कार भारत में होगा.