ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया है। मैक्सवेल को पिछले कुछ समय से दिमागी शिकायत थी जिसके चलते वह रेस्ट पर चले गए।

मेलबर्न (पीटीआई)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल गुरुवार को मानसिक समस्याओं के चलते क्रिकेट से दूर हो गए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, मैक्सवेल ने टीम के सहयोगी स्टाफ को बताया कि वह अपने मानसिक स्वास्थ्य और बोर्ड के साथ संघर्ष कर रहे थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी अफिशल वेबसाइट पर टीम के साइकोलाॅजिस्ट डॉ. माइकल लॉयड के हवाले से लिखा है, "ग्लेन मैक्सवेल अपने मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में कुछ कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। नतीजन, वह खेल से कुछ समय के लिए दूर रहेंगे।"
तूफानी पारी खेलकर लिया रेस्ट
मैक्सवेल का यह फैसला तब आया जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ट्वेंटी 20 में ऑस्ट्रेलिया की 134 रनों की विशाल जीत में 28 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। उन्हें दूसरे मैच में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं मिला जिसे मेजबान टीम ने नौ विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

Here's the latest on Glenn Maxwell, his withdrawal and replacement in the Australian T20I side - featuring some fitting words from Justin Langer on Maxwell's courage to admit he was struggling. pic.twitter.com/VSPmpy1njc

— cricket.com.au (@cricketcomau) October 31, 2019


मानसिक समस्याओं से जूझ रहे मैक्सवेल
31 वर्षीय मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 110 एकदिवसीय, 61 टी 20 और सात टेस्ट खेले हैं। उन्होंने टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में एक-एक शतक बनाया है लेकिन T20I में तीन शतक लगाए हैं।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जनरल मैनेजर बेन ओलिवर ने कहा, "हमारे खिलाड़ियों और स्टाॅफ की भलाई सर्वोपरि है। ग्लेन को हमारा पूरा समर्थन है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ग्लेन की भलाई और उसकी बेहतरी को सुनिश्चित करने के लिए क्रिकेट विक्टोरिया के सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर काम करेगा। ओलिवर ने आगे अनुरोध किया कि मैक्सवेल, उनके परिवार और दोस्तों की गोपनीयता का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, "वह एक विशेष खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। हमें उम्मीद है कि हम उसे गर्मियों के दौरान टीम में वापस देखेंगे।'

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari