कौन है ये अनोखा बल्लेबाज, जिसने एक आेवर में एक ही तरह से मारे 6 छक्के
कानपुर। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर उस वक्त हर कोई दंग रह गया जब 19 साल के एक बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 चैंपियनशिप में ओली डेविस ने रिकाॅर्ड तोड़ दोहरा शतक लगाया। यही नहीं इस पारी में ओली ने एक ओवर में छह छक्के मारकर अनोखा रिकाॅर्ड भी अपने नाम कर लिया। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ओली ने मेनली वाॅरिंग सीसी की तरफ से खेलते हुए एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाए। पारी के 40वें ओवर में ओली ने विरोधी गेंदबाज जैक जेम्स के ओवर में छह छक्के मारे। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सभी छक्के एक ही शाॅट खेलकर लगाए गए। दरअसल ओली ने स्लाॅग स्वीप के जरिए छक्कों की बारिश की।
लगाया ताबड़तोड़ दोहरा शतक
दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ओली ने इस पारी में 115 गेंद खेलकर 207 रन अपने नाम किए। इस विस्फोटक पारी में ओली ने कुल 17 छक्के लगाए। यही नहीं 100 से 200 रन तक पहुंचने में ओली ने सिर्फ 39 गेंदे खेली। मैच के बाद डेविस कहते हैं, 'पहले दो सिक्स लगाने के बाद मैंने मन बना लिया था कि अब छक्कों की बारिश करूंगा। मैंने पहले से तय कर लिया था कि स्क्वाॅयर क्षेत्र में शाॅट लगाउंगा और यही हुआ।
ऑस्ट्रेलिया में आज तक कितने टेस्ट मैच जीती है टीम इंडिया ?