ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल को नाव की सवारी के दौरान लाइफ जैकेट नहीं पहनना महंगा पड़ा है। इसके लिए टर्नबुल को अब जुर्माना भरना होगा। उनका घर सिडनी बंदरगाह के नजदीक स्थित है। उन्होंने बुधवार के दिन मोटर नौका चलाने के दौरान केवल टी शर्ट पहन रखी थी।


नाव पर सवार होते वक्त लाइफ जैकेट अनिवार्यन्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) राज्य के समुद्री कानून के मुताबिक नाव पर सवार होते वक्त लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है। इस संबंध में मीडिया में आई खबरों पर टर्नबुल ने अपना बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अपने घर के बगल से समुद्र तट तक जाने के लिए केवल 20 मीटर दूर ही नाव चलाई थी। आस्ट्रेलिया के पीएम अब दुनिया के ऐसे नेताओं में शामिल हो गए हैं जिन पर पद पर रहते जुर्माना किया गया है।दुनिया के लोकप्रिय नेता जो 3 बार या उससे ज्यादा रह चुके सत्ता में

Posted By: Satyendra Kumar Singh