ऑस्ट्रेलियन ओपनः गर्मी ने रोका खेल
मेलबोर्न में पिछले तीन दिन से भीषण गर्मी पड़ रही है. गुरुवार को दोपहर बाद क़रीब दो बजे तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुँच गया.इसके बाद बिना छत वाले कोर्ट पर खेल रोक दिया गया और रॉड लेवर एरेना तथा हाईसेंस एरेना की छत खोल दी गई.अधिकारियों का कहना है कि मैच शाम चार बजे से पहले शुरू नहीं होंगे.आयोजकों ने एक बयान में कहा, "तापमान कम होने तक बिना छत वाले कोर्ट में नए मैच नहीं होंगे."तापमान
गुरुवार को दोपहर ढाई बजे तापमान 43 डिग्री पहुँच चुका था. इस दौरान कई मैच चल रहे थे जिनमें मारिया शारापोवा और कैरिन नैप का मुक़ाबला भी शामिल था.शारापोवा ने रॉड लेवर एरेना में तीन घंटे 28 मिनट में मैच जीता. इस दौरान उन्हें सिर पर बर्फ़ का तौलिया लपेटे देखा जा सकता था.
मार्गरेट कोर्ट एरेना पर 25वीं सीड फ्रांस की एलिज कॉर्नेट गर्मी से बेहाल दिखीं.