ऑस्ट्रेलिया से पाँचवाँ टेस्ट मैच महज़ तीन दिन में हारने के साथ ही इंग्लैंड ने एशेज श्रृंखला पाँच शून्य से गँवा दी.


ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने मौजूदा एशेज सीरीज के पाँचवें मैच में इंग्लैंड को 281 रनों से हरा दिया है.ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 448 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 166 रन पर सिमट गई.इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने इस सीरीज़ में 5-0 से इंग्लैंड का सूपड़ा साफ़ कर दिया. तीसरे दिन रविवार को मेजबान टीम ने इंग्लैंड के सामने 448 रनों का लक्ष्य रखा, जिसका पीछा करते हुए मेहमान 32वें ओवर में ही 166 रनों पर ढेर हो गए.ऑस्ट्रेलिया की ओर से रायन हैरिस ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए जबकि मिशेल जॉनसन को तीन और नेथन लियोन को दो सफलता मिलीं.ख़राब बल्लेबाज़ी


इंग्लैंड की ओर से माइकल कारबैरी ने 43, स्टुअर्ट ब्रॉड ने 42 और बेन स्टोक्स ने 32 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कप्तान एलिस्टर समेत सभी बल्लेबाजों ने निराश किया.मेजबान टीम ने दूसरी पारी में 276 रन बनाए. रोजर्स ने तीसरे दिन इस सीरीज का तीसरा शतक पूरा किया. उन्होंने 119 रन बनाए. रोजर्स और बेले ने पांचवें विकेट के लिए 109 रन जोड़े.

वहीं इंग्लैंड की ओर से अपना पहला टेस्ट खेल रहे बॉर्थविक ने तीन विकेट लिए जबकि जेम्स एंडरसन, बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड को दो-दो सफलता मिली.वैसे तो इंग्लैंड ने 0-3 से पिछड़ने के बाद ही एशेज गँवा दी थी, लेकिन उसके बाद भी श्रृंखला में भी मैच वो न तो जीत सकी और न ही ड्रॉ करा पाई.ऐसी उम्मीद थी कि चौथा और पांचवां टेस्ट जीतकर इंग्लिश टीम अपनी प्रतिष्ठा बचाने का प्रयास करेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मेलबर्न और सिडनी में हुई हार के साथ इंग्लैंड ने रही-सही प्रतिष्ठा भी गँवा दी.

Posted By: Subhesh Sharma