ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे से संन्यास का एलान कर दिया है। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वह वनडे में आखिरी बार मैदान में उतरेंगे।

केर्न्स (एपी)। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने वनडे से संन्यास का एलान कर दिया है। फिंच ने कहा कि रविवार को जब टीम तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मैच में न्यूजीलैंड से खेलेगी तो यह उनका आखिरी मैच होगा। जून में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 62 रन बनाने के बाद से हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे 35 वर्षीय फिंच का औसत केवल 3.7 रन रहा है, जिसमें तीन डक भी शामिल हैं।

टी-20 कैप्टन बने रहेंगे
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को एक बयान में कहा कि फिंच ऑस्ट्रेलिया की ट्वेंटी-20 टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे और जब ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर और नवंबर में टी20 विश्व कप खेला जाएगा तो वह बतौर डिफेंडिंग चैंपियन मैदान में उतरेंगे। कप्तान के रूप में 145 एकदिवसीय मैच खेलने वाले फिंच ने कहा, "यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार सवारी रही है। अब समय आ गया है कि एक नए कप्तान को अगले विश्व कप की तैयारी करने और जीतने का सबसे अच्छा मौका दिया जाए। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस मुकाम तक मेरी यात्रा में मदद और समर्थन किया है।"

ऑस्ट्रेलिया को अब नए कप्तान की तलाश
दुनिया के सबसे खतरनाक सलामी बल्लेबाजों में से एक फिंच ने वनडे में 5,401 रन बनाए हैं और औसत 40 के करीब है, जिसमें 17 शतक शामिल हैं। लेकिन वह अपनी पिछली सात पारियों में 20 का स्कोर पार करने में नाकाम रहे। फिंच के फैसले से ऑस्ट्रेलिया को अगले साल भारत में होने वाले विश्व कप से पहले एक नए एक वनडे कप्तान की तलाश होगी। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने पहले संकेत दिया था कि वह एकदिवसीय टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari