क्रिकेट मैदान पर बड़ा हादसा : आॅस्ट्रेलियार्इ गेंदबाज की बाउंसर ने बल्लेबाज को पहुंचाया अस्पताल, 142 किमी/घं थी गेंद की स्पीड
कानपुर। ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच कैनबरा में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैदान पर एक बड़ा हादसा हो गया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की एक तेज रफ्तार गेंद ने श्रीलंकाई बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने को अस्पताल पहुंचा दिया। ये दर्दनाक घटना श्रीलंकाई पारी के 31वें ओवर में घटी। जब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 142 किमी/घं की स्पीड से एक तेज बाउंसर फेंकी। करुणारत्ने ने गेंद पर बल्ला लगाने की पूरी कोशिश की मगर गेंद इतनी तेज थी कि वह सीधे बल्लेबाज के पीछे गले में जाकर लगी। गेंद लगते ही करुणारत्ने जमीन पर गिर गए। खड़े होना तो दूर, वह हिल भी नहीं पा रहे थे।
बल्लेबाज को घायल होता देख डाॅक्टरों की पूरी टीम सीधे मैदान पर आ गई। पहले तो ग्राउंड पर ही काफी देर तक इलाज होता रहा। मगर करुणारत्ने को दर्द इतना ज्यादा हो रहा था कि, उन्हें स्ट्रेचर से मैदान के बाहर ले जाना पड़ा। इस घटना को देख दोनों टीमों के खिलाड़ ही नहीं दर्शक भी सहम गए। आपको बता दें कुछ सालों पहले ही एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिल ह्रयूज की ऐसी ही बाउंसर लगने से मौत हो गई थी। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने करुणारत्ने के बारे में ताजा अपडेट जारी किए हैं।