Aus vs NZ T20 World cup 2021 Final Highlights: जानें किसने बनाया ऑस्ट्रेलिया को टी-20 वर्ल्ड चैंपियन, ये है वो खिलाड़ी
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। टी-20 वर्ल्डकप 2021 का फाइनल बीती रात दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला काफी रोचक रहा, जिसमें कंगारुओं ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर विश्व कप अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 गेंद शेष रहते दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और अपना पहला टी-20 खिताब जीता। ऑस्ट्रेलिया की जीत में मिचेल मार्श का अहम योगदान रहा जो मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं डेविड वार्नर भी टीम की जीत के हीरो रहे जिन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
केन ने खेली जबरदस्त पारी
पहले बैटिंग करने आई कीवी टीम की शुरुआत काफी अच्छी नहीं थी। शुरुआत के 10 ओवर में उनकी रन गति काफी धीमी थी। इसकी वजह थी मार्टिन गप्टिल का बल्ला खामोश रहना। गप्टिल सिर्फ 35 गेंदों में 28 रन बना पाए। उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया। वहीं दूसरे ओपनर डेरिल मिचेल सिर्फ 11 रन पर चलते बनें इसके बाद बैटिंग करने आए केन विलियमसन ने धीरे-धीरे स्कोरबोर्ड चलाए रखा और फिर बाद में अंतिम ओवरों में जबरदस्त बल्ला घुमाया। केन ने 48 गेंदों में 85 रन की पारी खेली जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। केन की इस बेहतरीन इनिंग की बदौलत कीवियों ने 172 रन का स्कोर खड़ा किया।
फाइनल जैसे मुकाबले में 173 रन के लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता। हालांकि कंगारुओं ने इस दबाव के बावजूद जबरदस्त प्रदर्शन किया। ओपनर डेविड वार्नर ने ताबड़तोड़ रन बनाए। हालांकि कप्तान एरोन फिंच सस्ते में आउट हो गए। वह ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। मगर तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए मिचेल मार्श ने ऐसी पारी खेली कि कीवियों के मुंह से जीत छीन ली। मार्श ने 50 गेंदों में 77 रन बनाए जिसमें उन्होंने चार छक्के और 6 चौके मारे। वहीं अंत में ग्लेन मैक्सवेल ने विजयी चौका लगाया। मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 19वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और विश्व चैंपियन बने।