पब्लिसिटी से ही फिल्म की कहानी को समझ लेते हैं लोग अमिताभ बच्चन
अपने ब्लाग 'एसआर बच्चन डॉट टंबलर डॉट कॉम' पर ये लिखते हुए कि लोग काफी तेज और बुद्धिमान हैं और प्रचार से ही फिल्म के बारे में अंदाजा लगा सकते हैं, अमिताभ प्रमोशन को सर्पोट कर रहे थे या उसे गलत बता रहे थे ये समझना जरा मुश्किल था. वो खुद भी कुछ कन्फ्यूज लगे कि प्रमोशन हो या ना हो या कितना हो. उन्होंने लिखा कि यह हमेशा विवाद का विषय रहा है कि क्या यह पब्लिसिटी स्ट्रेटजीस फिल्म को कामयाब बनाने में कारगर है. यदि फिल्म उम्दा है, तो प्रचार में खर्च की गई रकम से इसकी सफलता और असफलता पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. उनकी इस बात से स्पष्ट समझना तो मुश्किल था लेकिन ये जरूर लगा कि वो फिल्म में कंटेंट और एक्टिंग के महत्व को बढ़ाने की बात जरूर कहना चाहते हैं.
अमिताभ पिछले दिनों फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की फर्स्ट अंग्रेजी फिल्म 'ब्रोकन हॉर्सेज' के ट्रेलर लॉन्च पर नजर आए. जहां उन्होने आमिर खान के साथ फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया.'ब्रोकन हॉर्सेज' चोपड़ा की पहली हॉलीवुड फिल्म है. अभिजात जोशी के साथ इस फिल्म की स्टोरी उन्होंने खुद ही लिखी है और वे फिल्म के निर्माता-निर्देशक भी हैं. अमिताभ ने ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म को काफी अच्छा बताया.
'ब्रोकन हॉर्सेज' में मारिया वेल्वेरदे, थॉमस जेन, एंटन येल्चिन और विंसेंट डीओनोफ्रियो ने काम किया है. यह 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इस मौके पर विनोद चोपड़ा ने कहा कि वे अमिताभ बच्चन और आमिर खान को लेकर एक इंग्लिश फिल्म बनाना पसंद करेंगे. ये एक मजेदार एक्सपीयरेंस होगा. अमिताभ और आमिर ने अब तक साथ में काम नहीं किया है. हालांकि, आमिर की फिल्म 'लगान' में अमिताभ ने सूत्रधार का काम किया था. 'ब्रोकन हॉर्सेज' की कहानी अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर गैंगवॉर पर बेस्ड बताई जा रही है.
Hindi News from Bollywood News Desk