ऑडी पेश करेगा 5 नईं कारें
शानदार लग्जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की कार कंपनी ऑडी कारों की नई रेंज पेश करने जा रही है. ऑडी मार्केट में 5 नई कारें पेश करने जा रही है. जिन्हें कंपनी जेनेवा मोटर शो में दुनिया के सामने पेश करने की प्लानिंग कर रही है. ऑडी ने एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी.इन कारों को करेगी पेशऑडी इस बार जेनेवा मोटर शो के दौरान अपनी बेहतरीन कार आरएस3 अवांट, एस3, आरएस क्यू3, ए3 ई-ट्रोन और ए3 जी-ट्रोन को पेश करेगी. यह पहला मौका है जब ऑडी एक साथ कारों के इतने मॉडल पेश कर रही है. अभी तय नहीं है इन कारों में से इंडियन मार्केट में कौन-कौन सी कार लांच की जाएगी. इसके अलावा इनके प्राइज के बारे में भी अभी पता नहीं चल पाया है. इंडिया मार्केट पर ऑडी की नजर
इंडियन मार्केट में ऑडी ने अपने बेहतरीन कारों के बूते शानदार परफॉर्मेंस दी है. मर्सडीज इंडिया को पीछे कर देश की दूसरी सबसे बड़ी लग्जरी कार कंपनी के रूप में खुद को स्टैबलिश किया है. वहीं पहले पायदान पर बीएमडब्लू मौजूद है.