जर्मन कार निर्माता ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार लांच कर दी है. कंपनी के अनुसार इस कार के लांच होने पर कहा कि इस मॉडल से इंडिया में लग्‍जरी कार वर्ग में कंपनी की स्थिति मजबूत होगी.


इंडिया में लांच हुई ऑडी क्यू-3 डायनेमिकऑडी ने अपने पिछले मॉडल ऑडी क्यू-3 की सफलता के बाद इंडिया में इसका अगला वर्जन ऑडी क्यू-3 डायनेमिक लांच कर दिया है. कंपनी ने इस मॉडल को 38.40 की कीमत पर इंडियन कंज्यूमर्स के लिए पेश किया है. गौरतलब है कि कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा कि ऑडी क्यू-3 इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी कार है. ऑडी क्यू-3 डायनेमिक से इंडिया में स्थिति सुधरेगी
ऑडी के इंडिया सीईओ जोए किंग ने कहा इस एसयूवी के इंडिया में लांच होने की वजह से इंडियन मार्केट में कंपनी की स्थिति में सुधार आएगा. उन्होनें कहा कि इस नई कार से लग्जरी एसयूवी सेक्शन में ऑडी की मार्केट पोजिशिनिंग सुधरेगी. इसके साथ ही जोए किंग ने कहा कि ऑडी क्यू-3 डायनेमिक इसके पिछले वर्जन की तरह सक्सेसफुल साबित होगा. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि नई कार ऑडी की देशभर की डीलरशिप्स में अवेलेबल होगी. मुंबई में इस कार की कीमत 38.40 लाख रुपये में अवेलेबल है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra