ऑडी ने लॉन्च की आरएस 7 स्पोर्ट्सबैक कार
ऑडी इंडिया के हेड जो किंग ने कहा कि ऑडी आर एस के ओवरवेलमिंग रिस्पॉन्स ने लक्जरी स्पोर्ट्स कार सेगमेंट में ऑडी की लीडरशिप को बूस्ट किया है और अब इस नई कार ऑडी आर एस 7 स्पोर्ट्सबैक का नया एस्थेटिक डिजाइन और इंमेप्रेसिव स्पोर्टी लुक एण्ड फील स्पोर्ट्स कार की पर्फार्मेंस में नए बेंचमार्क सेट करेगी.कंपनी ने पहली नई कार बॉलिवुड एक्टर सलमान खान को दी.ऑडी लग्जरी कार सेगमेंट में 10,000 यूनिट की सेल्स का फिगर पार करने वाली इस सेगमेंट की पहली कंपनी है. कंपनी ने फोर्थकमिंग जेनरल इलेक्शंस का हवाला देते हुए इस साल फ्लैट ग्रोथ की तरफ इशारा किया है. कंपनी ने 2013 में रिकॉर्ड 10,002 यूनिट्स सेल की. यह फिगर 2012 के 9,003 यूनिट्स की सेल से 11 पर्सेंट ज्यादा है.
किंग ने बताया, 'हम 2013 में 10,000 यूनिट सेल्स का फिगर छूने वाली पहली लग्जरी कार कंपनी बन गए हैं. इलेक्शंस की वजह से इस साल के पहले 6 महीने में मार्केट में भले ही कंज्यूमर फ्रेंडली नहीं हो, लेकिन इलेक्शंस के बाद इसमें ग्रोथ की पॉसिबिलिटी है.' उन्होंने बताया कि कंपनी के पास फिलहाल 34 डीलरशिप हैं और इस साल इसे बढ़ाकर 40 करने की प्लानिंग है.
उनका कहना था कि ऑडी निश्चित तौर पर इस साल ज्यादा ग्रोथ और मार्केट शेयर बढ़ाने के इरादे को लेकर काम करेगी. उन्होंने कहा, 'हमने कोई टारगेट नहीं तय किया है. हालांकि, हम सही स्ट्रैटेजी और प्रोडक्ट से मार्केट में अपना शेयर बढ़ाना चाहते हैं.' जर्मन कार कंपनी इंडिया में फिलहाल 12 मॉडल बेचती है. इसमें पॉपुलर क्यू3 और ए4 सेडान इंक्लूडेड हैं.Hindi news from Automobile news desk, inextlive