ऑडी की लेजर हाई बीम कार R8 LMX अब इंडिया में भी
ऑडी की अब तक की सबसे पावरफुल और फास्टेस्ट कार ऑडी R8 LMX अब इंडिया में भी लॉन्च् कर दी गयी है. इसकी सबसे मेन स्पेशियल्टी इंडिया की फर्स्ट लेजर हाई बीम लाइटिंग वाली कार होना भी है. कंपनी ने बताया कि वे अपनी एक और बीएमडब्ल्यू i8 को भी 2015 के फर्स्ट क्वॉर्टर में लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं, जो लेजर हेड लाइट वाली इंडिया की सेंकेंड कार होगी. कंपनी ने ये भी बताया कि वर्ल्ड वाइड आर8 एलएमएक्स की सिर्फ 99 यूनिट्स ही अवेलेबल होंगी.
आर8 एलएमएक्स में 5.2 लीटर का 570 हॉर्सपावर की ताकत वाला वी-10 इंजन है और इसका टॉर्क 540 एनएम का है. सबसे इंर्पोटेंट बाद इस कार में ये है कि इसकी टॉप स्पीड 320 किलोमीटर/पर ऑवर तक जाती है और जीरो से 100 किलोमीटर/पर ऑवर की स्पीड के लिए ये कार 3.4 सेकंड में ही एक्सलरेट कर लेती है. ऑडी की इस सुपर स्पीड कार में 7-स्पीड एस-ट्रॉनिक ट्रांसमिशन भी लगा है जो क्वाट्रो-टेक्नॉलजी से कार के चारों व्हील्स को पावर देता है.
ऑडी आर8 एलएमएक्स ने अपने एडर्वटाइजिंग कैंपेन स्लोगन "Vorsprung durch Technik", का यूज किया था जिसका इंग्लिश में मतलब है "अडवांसमेंट थ्रू टेक्नॉलजी" और इस कार के फीचर इस बात को सही प्रूव कर रहे हैं. एलईडी और लेजर हाई बीम लाइटिंग का कॉम्बिनेशन फर्स्ट टाइम न्यू ऑडी आर18 ई ट्रॉन क्वाट्रो के लिए यूज हुआ था. ऐसा वर्ल्ड की ओलडेस्ट "ली मांस" रेस के दौरान हुआ था.ऑडी कार कंपनी में ये ट्रेंड रहा है कि वे लेटेस्ट टेक्नॉलजी को टेस्ट करते रहते हैं और इस कार के लॉन्च में भी उन्होंने इसे कायम रखा है. ऑडी आर8 एलएमएक्स लिमिटेड एडिशन के साथ इंडिया में आने वाली ये फर्स्ट लेजर हाई बीम लाइटिंग कार कंट्री में सचमुच एक इंर्पोटेंट एंट्री है.
Hindi News from Business News Desk