जर्मन कार मेकर ऑडी ने भारत में अपनी फेमस कार A3 का कनवर्टिबल वेरिएंट लांच किया है. कंपनी ने इस कार को 44.75 लाख रुपये में लांच किया है.


भारत पहुंची ऑडी A3 कनबर्टिबल


जर्मन कार मेकर कंपनी ऑडी ने भारतीय ग्राहकों के लिए साल के आखिरी महीने में ऑडी ए3 का कनबर्टिबल मॉडल लांच किया है. कंपनी ने इस कार को 44.75 लाख रुपये में पेश किया है. गौरतलब है कि इंडिया में अवेलेबल कनबर्टिबल कारों में ऑडी ए3 सबसे ज्यादा अफोर्डेबल है. इस कार को लांच करने के बाद ऑडी इंडिया के हेड जॉय किंग ने कहा कि अगर एक साल में इस कार की 200 से 250 यूनिट्स बिक जाती हैं तो वह इस शुरूआत से सेटिसफाई होंगे. इसके साथ ही किंग ने बताया कि इस कार के हैचबेक वेरिएंट को अगले साल के फेस्टिव सीजन में लांच किया जाएगा जो इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट के प्राइस-कॉंशियस ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑफर होगा. इसके साथ ही किंग ने कहा कि कंपनी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि आने वाला साल कंपनी के लिए चुनौतियों से भरा होगा क्योंकि कंपनी के बहुत सारी कारें अपनी लाइफसाइकिल के लास्ट मोड में हैं. लेकिन A3 ने कंपनी को डबल डिजिट ग्रोथ पाने में मदद की है. अगले साल लांच होंगी 10 नई गाड़ियां

ऑडी इंडिया के हेड जॉय किंग ने कहा कि ऑडी अगले साल 10 नई गाड़ियां लांच करने वाली है. इन नई गाड़ियों में ऑडी Q3 के अपडेटेड वेरिएंट भी शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने भारत में 10 हजार गाड़ियां बेचने का रिकार्ड बनाया है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra