जर्मन कार कंपनी ऑडी ने एक नई सिडान कार ए-3 को लांच कर दिया है. इंडिया में यह कार 22.95 लाख रुपये से शुरू होकर 32.66 लाख रुपये के बीच में अवेलेबल होगी.


शहरों के लिए बढि़या गाड़ीऑडी ए-3 इंडिया के शहरों के लिए एक अच्छी लग्जरी कार साबित हो सकती है. ऑडी इंडिया के हेड जोए किंग ने कहा, 'हमें ऐसे ग्राहकों से उम्मीद है जो ऑडी की दूसरी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. इसके साथ ही हम यह भी मानते हैं कि ए-3 की लांच के बाद ऑडी के 15 परसेंट लोग इस कार को पसंद करेंगे.'ए-3 बढ़ाएगी ऑडी की सेल
ऑडी इंडिया चीफ ने ऑडी ए-3 की लांच से कंपनी की सेल में इजाफा होने के बारे में बताया. ऑडी इंडिया हेड जोए किंग ने बताया कि इंडिया में ए-3 मॉडल एसयूवी क्यू 3, सिडान ए-4 और सिडान ए-6 के साथ कंपनी की सेल बढ़ाएगी. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल्स में अवेलेबल होगी. इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में 1800 सीसी का इंजन लगा है जो 28.95 लाख रुपये में अवेलेबल है. कार के डीजल वेरिएंट में 2000 सीसी का इंजन है जो 22.95 लाख, 25.95 लाख और 32.66 लाख में अवेलेबल होगी. साल के सेकेंड हाफ में बढ़ेगी सेल


इस कार के बारे में बताते हुए जोए किंग ने कहा कि साल की पहले छह महीनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्रोथ स्टेबल रहेगी. हालांकि सेकेंड हाफ में व्हीकल्स की डिमांड इनक्रीज होने के चांसेज हैं. गौरतलब है कि ऑडी इस साल डबल डिजिट में इनक्रीमेंट करने की कोशिश कर रहा है जो एक रिकॉर्ड बनाएगा. कंपनी ने 2013 में कुल 10002 गाडि़यां बेचने के साथ 10 हजार से ज्यादा लग्जरी कारें बेचने वाली कंपनी बनी है. इसकी रायवल कंपनी मर्सिडीज ने 9003 कारें और बीएमडब्ल्यू ने 7327 कारें बेची हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra