ऑडी क्यू 7 कारों में गड़बड़ी, कंपनी ने वापस मंगाई सैकड़ों कारें
ऑडी क्यू 7 में हैं कई दिक्कतेंऑडी ने अपनी लग्जरी कार मॉडल क्यू 7 की सैकड़ों यूनिट्स को अपने ग्राहकों से वापस लेने का फैसला किया है. दरअसल क्यू 7 मॉडल के अंतर्गत आने वाली कारों में गंभीर कमिया पाई गई हैं. ऐस में कंपनी अपनी 382 क्यू 7 कारों को वापस ले रही है. कंपनी ने इस संबंध में अपने डीलर नेटवर्क को काम पर लगा दिया है. इसके बाद डीलर्स ने क्यू 7 कार के मालिकों को कॉंटेक्ट करने की कोशिशें शुरू कर दी है. बस आधे घंटें में ठीक हो जाएगी कार
अगर आपकी ऑडी क्यू 7 कार में वैक्यूम लाइन से जुड़ी प्रॉब्लम होती है तो आप अपने डीलर से संपर्क कर सकते हैं. इस प्रॉब्लम को दूर होने में सिर्फ आधे घंटे का समय लगेगा. दरअसल ऑडी क्यू 7 में डिफेक्टिव वैक्यूम लाइन है जिसकी वजह से इंजन ऑयल ब्रेकिंग सिस्टम में जा सकता है. इस वजह से ब्रेक का डायाफ्रेम को डेमेज हो सकता है. इस मामले में एक बाद देखने लायक है कि यह समस्या सिर्फ 3.0 लीटर डीजल इंजन वेरियंट में पाई गई है. ऑडी ने इससे पहले 70 हजार युनिट्स को वापस बुला रही है. इन कारों में ए4, ए5, ए6, क्यू5 और क्यू 7 कारें शामिल हैं.
Hindi News from Business News Desk