देशद्रोह के आरोप का सामना कर रहे पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ गुरुवार को एक बम हमले में बाल-बाल बचे.


समाचार एजेंसी एएफ़पी ने पुलिस के हवाले से बताया कि जिस रास्ते से मुशर्रफ़ का क़ाफ़िला गुज़रने वाला था उस पर धमाका हुआ है.धमाका उस रास्ते में हुआ जहां से जनरल मुशर्र्फ़ को अस्पताल से उनके फ़ार्महाउस ले जाना था.इस्लामाबाद के पुलिस अधीक्षक लियाक़त नियाज़ी के अनुसार मुशर्रफ़ को एएफ़आईसी अस्पताल से उनके फ़ार्महाउस ले जाया जा रहा था कि इस्लामाबाद हाईवे पर फ़ैज़ाबाद के पास उनके वहां पहुंचने से बीस मिनट पहले धमाका हुआ.जान-माल की क्षति नहींलेकिन इसमें किसी के मारे जाने की कोई ख़बर नहीं है.पुलिस के अनुसार इस धमाके में चार किलो विस्फोटक इस्तेमाल किया गया था जो कि पुल के नीचे पानी के पाइप में रखा गया था. पुलिस के अनुसार इस घटना के बाद मुशर्रफ़ को दूसरे रास्ते से ले जाया गया.
पुलिस के अनुसार मुशर्रफ़ के क़ाफ़िले के रूट पर जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी उनकी पहले से ख़ुफ़िया विभाग ने छानबीन कर ली थी. इस्लामाबाद की एक विशेष अदालत में 31 मार्च को जारी ग़द्दारी के मुक़दमे में मुशर्रफ़ पर चार्जशीट दायर की गई थी. वो पाकिस्तान की तारीख़ में पहले व्यक्ति हैं जिन पर संविधान के ख़िलाफ़ काम करने का मुक़दमा चल रहा है.

Posted By: Subhesh Sharma